China News: चीनी हवाई क्षेत्र में 10 से ज्यादा बार दिखा अमेरिकी जासूसी गुब्बारा, चीन का दावा
अमेरिका में जासूसी गुब्बारा दिखने के बाद से लगातार अमेरिका इसे चीनी जासूसी गुब्बारा बता रहा था। इसी बीच चीन ने भी अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चीन का कहना है कि कई बार चीनी हवाई क्षेत्र में अमेरिका के जासूसी गुब्बारे नजर आए हैं।

बीजिंग, रायटर्स। अमेरिका में जासूसी गुब्बारा दिखने के बाद से यह मामला बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका ने दावा किया है कि वो जासूसी गुब्बारा चीन का था, वहीं अब चीन ने भी अमेरिका पर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा किया है। चीन ने सोमवार को कहा कि जनवरी 2022 की शुरुआत में चीनी हवाई क्षेत्र के ऊपर अमेरिका के गुब्बारे बिना अनुमति के लगभग 10 से ज्यादा बार उड़ते हुए देखे गए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बीजिंग में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही, हालांकि, इसके आगे उन्होंने और कुछ नहीं कहा।
चीन ने अमेरिका पर लगाए आरोप
मीडिया ने प्रवक्ता से पूछा कि चीन ने गुब्बारों को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी, तो इसके जवाब में वांग ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर चीन की प्रतिक्रिया जिम्मेदार और पेशेवर है। इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा दक्षिण कैरोलिना के तट पर एक गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद दावा किया गया कि वो चीन का जासूसी गुब्बारा है। वहीं, बीजिंग का कहना है कि गुब्बारा एक व्यक्ति का रिसर्च वर्क था और उसने वाशिंगटन पर आरोप लगाया कि वह बातों को बढ़-चढ़ाकर पेश कर रहा है।
लगातार तीन बार दिखा संदिग्ध ऑब्जेक्ट
उस घटना के बाद रविवार को एक बार फिर अमेरिका में जासूसी ऑब्जेक्ट देखा गया था, जिसे राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश के बाद मार गिराया गया। हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये जासूसी ऑब्जेक्ट चीन की ओर से ही भेजे जा रहे हैं। आपको बता दें, पहला जासूसी गुब्बारा मिलने के बाद रविवार को अमेरिका में तीसरी बार कोई संदिग्ध ऑब्जेक्ट देखा गया है।
जांच में जुटे अमेरिकी विशेषज्ञ
यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख ग्लेन वैनहर्क ने कहा, "हम इसे पहचानने की कोशिश करने के साथ ही हर संभावित खतरे और अज्ञात खतरे का आकलन कर रहे हैं।" वैनहर्क ने मीडिया से कहा कि सेना तुरंत यह पुष्टि करने में असमर्थ थी कि तीनों वस्तुओं को किस तरह उड़ाया गया था या वे कहां से आ रहे थे। वैनहर्क ने कहा, "हम उन्हें एक कारण से ऑब्जेक्ट कह रहे हैं, गुब्बारे नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।