Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भारत और चीन से की अपील, कहा- तनाव बढ़ाने वाले कदमों से करें परहेज

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Thu, 28 May 2020 06:30 PM (IST)

    संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने भारत और चीन से एलएसी पर तनाव पैदा करने वाले कदमों से बचने की गुजारिश की है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

    संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भारत और चीन से की अपील, कहा- तनाव बढ़ाने वाले कदमों से करें परहेज

    संयुक्‍त राष्‍ट्र, पीटीआइ। संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने भारत और चीन के बीच गहराते सीमा विवाद को खत्‍म करने के लिए सभी पक्षों से तनाव पैदा कर सकने वाले कदमों से बचने की गुजारिश की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने उक्‍त जानकारी देते हुए कहा कि हम हालात पर नजर रख रहे हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से गुजारिश करते हैं कि वे तनाव बढ़ाने वाले कदम उठाने से बचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और चीन के बीच गहराते सीमा विवाद को खत्‍म करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश पर प्रवक्ता ने कहा कि यह विचार करना हमारा काम नहीं है कि किसे मध्यस्थता करनी चाहिए हम तो केवल तनाव नहीं बढ़ाने की अपील कर रहे हैं। मालूम हो कि ट्रंप ने इस मसले पर मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा है कि वह दोनों देशों की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध कम करने के लिए भूमिका निभाने को तैयार हैं।

    उल्‍लेखनीय है कि एलएसी पर में भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया है। चीन के सैनिक भारतीय इलाके में घुस आए हैं, इसके बाद भारत ने भी अपने सैनिकों की संख्‍या बढ़ा दी है। भारत ने कहा है कि चीनी सेना लद्दाख और सिक्किम में एलएसी पर उसके सैनिकों की सामान्य गश्त में अवरोध पैदा कर रही है। भारत ने चीन की उस दलील को पूरी तरह खारिज कर दिया है कि भारतीय बलों क्षेत्र में अतिक्रमण किया है।

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि भारत की सभी गतिविधियां सीमा के भीतर की गई हैं। भारत ने सीमा मामले में हमेशा जिम्मेदार रुख अपनाया है। भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारतीय सैनिक भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा से पूरी तरह अवगत हैं और इसका निष्ठापूर्वक पालन करते हैं।