Move to Jagran APP

तलाक से दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में हो गई शुमार, जानिए महंगे तलाक की कहानी

ऐसा माना जाता है कि तलाक के बाद महिला का जीवन खराब हो जाता है मगर कुछ महिलाएं तलाक के बाद मिलने वाले पैसे से दुनिया की अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो जाती है।

By Vinay TiwariEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 12:01 PM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 06:11 PM (IST)
तलाक से दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में हो गई शुमार, जानिए महंगे तलाक की कहानी

नई दिल्ली। वैसे तो आमतौर पर तलाक के बाद एक औरत की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ जाता है। मगर चीन में हुए एक ताजा तलाक के मामले ने एक औरत को एशिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल कर दिया है। ये तलाक शेंझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रॉडक्ट्स कंपनी के चेयरमैन डयू वेइमिन और उनकी पत्नी युआन लिपिंग के बीच हुआ है। 

loksabha election banner

युआन लिपिंग चीन में वैक्सीन बनाने वाली एक कंपनी के चेयरमैन की पत्नी थी, अब तलाक के बाद ये उनसे अलग हो गई है। तलाक के बाद युआन को अपने पति की कंपनी से कुल 161.3 मिलियन शेयर मिले हैं, इन शेयरों की कीमत 3.2 बिलियन डॉलर बताई जा रही है। भारतीय करंसी में इसकी कीमत 24000 करोड़ रूपये बताई गई है। 

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन 

डयू वेइमिन चीन में बायोलॉजिकल प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन हैं। चीन में उनकी कंपनी वैक्सीन बनाती है। चीन में जब कोरोना वायरस फैला तो उनकी कंपनी ने घोषणा की कि वो इसकी वैक्सीन बनाएंगे। इससे उनकी कंपनी के शेयरों में काफी उछाल आया। शेयर मार्केट में उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत दोगुना हो गई। जिसके कारण कंपनी की मार्केट वैल्यू भी काफी अधिक हो गई थी। तलाक के बाद मुआवजे के तौर पर उन्होंने अपनी पत्नी युआन लिपिंग को कंपनी के 161.13 करोड़ शेयर दिए हैं। इस शेयर ट्रांसफर के बाद लिपिंग दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं।

कंपनी का किया अधिग्रहण, बदल गई किस्मत 

56 वर्षीय ड्यू का जन्म चीन के जियांग्शी प्रांत के एक किसान परिवार में हुआ था। कॉलेज में रसायन शास्त्र का अध्ययन करने के बाद उन्होंने 1987 में एक क्लिनिक में काम करना शुरू कर दिया और 1995 में एक बायोटेक कंपनी के सेल्स मैनेजर बन गए। साल 2009 में कंगटाई ने (Kangtai) (Minhai) मिनहाई का अधिग्रहण कर लिया और वह पूरी कंपनी के चेयरमैन बन गए। मिनहाई की स्थापना ड्यू ने 2004 में की थी। 

कैसे बढ़ी कीमत 

चीन में कोरोना वायरस के दौरान डयू की कंपनी ने कहा था कि वो इससे निपटने के लिए वैक्सीन तैयार करने में लगी हुई है। ये सूचना मिलने के बाद शेयर बाजार में उनकी कंपनी के शेयरों के दाम काफी बढ़ गए थे। जिसकी वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू भी ऊपर पहुंच गई थी।

क्यों हुआ तलाक 

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डयू वेइमिन और उनकी पत्नी युआन लिपिंग में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, उसके बाद ये इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुए। बात तलाक तक पहुंच गई। उसके बाद केस फाइल किया गया और कानूनन डयू को अपनी पत्नी को 24 हजार करोड़ रूपये के शेयर ट्रांसफर करने पड़े। 

तलाक से महिला को मिले 24 हजार करोड़ 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जब चीन के शेयर बाजार बंद हुए उस समय युआन को मिले शेयरों की कीमत 3.2 अरब डॉलर यानी 24,000 करोड़ रुपये थी। अपनी पत्नी के इतने शेयर देने के बाद अब ड्यू की कुल संपत्ति घटकर लगभग 3.1 अरब डॉलर यानी 23,250 करोड़ रुपये रह गई है। इसमें गिरवी रखे गए शेयरों की कीमत शामिल नहीं हैं।

बेजोस का सबसे महंगा तलाक 

इतिहास में सबसे महंगा तलाक Amazon.com Inc. के संस्थापक जेफ बेजोस का है। 48 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ, उनकी पूर्व पत्नी, मैकेंजी बेजोस, दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर में 4 फीसद हिस्सा प्राप्त करने के बाद अब दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला हैं। उनकी पत्नी मैकेंजी को 2.62 लाख करोड़ रुपये मिले, जिसके बाद वह फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में शामिल हो गईं।

इससे पहले साल 2012 में, वू यजुन नामक कारोबारी को अपनी पत्नी कै कुई से तलाक के लिए लगभग 2.3 बिलियन डॉलर की रकम अदा करनी पड़ी थी। इसी तरह से साल 2016 में, टेक अरबपति झो याहुआ ने 1.1 बिलियन डॉलर अपनी पत्नी को तलाक के एवज में चुकाए थे।  

ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप की वो पत्नी और बेटी जो अमेरिका में प्रदर्शनकारियों को कर रही सपोर्ट 

भविष्य में आने वाले तूफानों के नाम सुनकर ही लगेगा डर, जानिए क्या-क्या नाम हुए हैं तय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.