China Floods: चीन में मूसलाधार बारिश से भीषण तबाही, कई जगह आई बाढ़; 38 लोगों की मौत
चीन में मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है जिसमें अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश के कारण 80 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। इन 38 मृतकों में से अकेले बीजिंग में 30 लोगों की मौत हुई है जबकि हेबेई प्रांत में भूस्खलन की चपेट में आने से आठ लोगों की जान चली गई।

आईएएनएस, बीजिंग। चीन में मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है, जिसमें अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश के कारण 80 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
136 गांवों की बिजली ठप
यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इन 38 मृतकों में से अकेले बीजिंग में 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि हेबेई प्रांत में भूस्खलन की चपेट में आने से आठ लोगों की जान चली गई। इलाके में दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और 136 गांवों की बिजली काट दी गई है।
मंगलवार को बारिश की रफ्तार कम होने की वजह से रेड अलर्ट को वापस ले लिया गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने दोपहर और शाम के समय फिर से बारिश की संभावना जताई है।
12,800 से अधिक लोग विस्थापित
साथ ही, मेंटौगौ जिले में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 15,195 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि यहां के सभी 19 प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है। पिंगगू जिले में 12,800 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। यहां 40 आपातकालीन शेल्टर बनाए गए हैं, जिनमें स्कूल, जिम, होटल और पंचायत भवन शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।