Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस छोटे जीव की वाटर स्कीइंग का हर कोई दीवाना, कर चुके हैं फिल्मों में भी काम

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jan 2018 11:27 AM (IST)

    कनाडा के टोरंटो शहर में चल रहे इंटरनेशनल बोट शो-2018 में दस साल की गिलहरी ट्विगी अपनी वाटर स्कीइंग से सबको हैरान कर रही है।

    इस छोटे जीव की वाटर स्कीइंग का हर कोई दीवाना, कर चुके हैं फिल्मों में भी काम

    ओटावा (एजेंसी)। वाटर स्कीइंग ऐसा खेल है जिसमें अच्छे-अच्छे लोग बेहतर ढंग से नहीं खेल पाते। लेकिन कनाडा के टोरंटो शहर में चल रहे इंटरनेशनल बोट शो-2018 में दस साल की गिलहरी ट्विगी अपनी वाटर स्कीइंग से सबको हैरान कर रही है। वह रिमोट से चलने वाली नाव के पीछे बंधे स्की में सवार होकर लहरों पर मस्ती करती है। उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विगी को फ्लोरिडा निवासी दंपती चक और लू एन बेस्ट ने प्रशिक्षित किया है। यह उनके द्वारा प्रशिक्षित चौथी गिलहरी है। उसके लिए खासतौर पर दो बेहद छोटे स्की बनाए गए हैं, जिनपर वह हैंडल पकड़कर खड़ी होती है। फिर पूरे तालाब में स्कीइंग करती है। ट्विगी की लोकप्रियता सिर्फ इस शो तक ही नहीं है बल्कि वह दो फिल्मों डॉजबॉल और एंकरमैन में भी काम कर चुकी है। 

    यह भी पढ़ें: रुस के इस गांव में तापमान पहुंचा -62 डिग्री सेल्सियस, जमीं लोगों की पलकें