Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के जंगलों में लगी आग का धुआं नॉर्वे तक पहुंचा, पूरे यूरोप के चपेट में आने की आशंका

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 04:35 PM (IST)

    कनाडा के जंगलों में लगी आग का धुआं नार्वे तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में यह धुआं पूरे यूरोप में फैल सकता है। विज्ञानियों का मानना है कि जंगल की आग के धुएं के लिए लंबी यात्रा असामान्य नहीं है।

    Hero Image
    कनाडा के जंगलों में लगी आग का धुआं नार्वे तक पहुंचा

    ओटावा, एएनआइ: कनाडा के जंगलों में लगी आग का धुआं यूरोपीय देश नार्वे तक पहुंच गया है। धुएं के चलते पहले ही अमेरिका के न्यूयार्क और कई इलाकों की हवा प्रदूषित हो गई है। अब यह धुआं ग्रीनलैंड, आइसलैंड होते हुए नार्वे तक पहुंच गया है। विज्ञानी आशंका जता रहे हैं कि धुएं की जद में पूरा यूरोप आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ कनाडा

    कनाडा के जंगलों की आग ने अमेरिका के कई शहरों का दम घोंट दिया है। न्यूयार्क दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है। न्यूयार्क की हवा दिल्ली से भी खराब हो गई है। पिछले बुधवार को न्यूयार्क का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 212 तक पहुंच गया, जबकि दिल्ली की हवा का एक्यूआइ 190 था।

    पूरे यूरोप में फैल सकता है धुआं

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में धुआं पूरे यूरोप में फैल सकता है। विज्ञानियों का मानना है कि जंगल की आग के धुएं के लिए लंबी यात्रा असामान्य नहीं है।