'आतंकी हमले से भयभीत हूं...', पहलगाम अटैक के 24 घंटे बाद आया कनाडा का रिएक्शन; पढ़ें क्या-क्या कहा
अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आतंकी हमले की सख्त निंदा की है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा मैं जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से भयभीत हूं। हमले में कई निर्दोष मारे गए हैं। कनाडा पीएम ने अपने पोस्ट में पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आतंकी हमले की सख्त निंदा की है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से भयभीत हूं।'
पीएम ने आगे कहा- 'यह हिंसा का एक मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला काम है, जिसमें निर्दोष नागरिक और पर्यटक मारे गए और घायल हुए हैं।' उन्होंने अपने पोस्ट में पीड़ितो के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
#PahalgamTerroristAttack | Prime Minister of Canada, Mark Carney posts on 'X': "I am horrified by the terrorist attack in Jammu and Kashmir, a senseless and shocking act of violence that has killed and injured innocent civilians and tourists. Canada strongly condemns this… pic.twitter.com/wloAWtdvBD
— ANI (@ANI) April 24, 2025
कनाडा पीएम से पहले इन लोगों ने जताई संवेदना
कार्नी पहलगाम में हुए नरसंहार से संबंधित बयान जारी करने वाले जी7 नेताओं में से आखिरी नेता थे। जबकि सबसे पहली प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आई थी। इसके बाद जी7 के अन्य सदस्यों, इटली, यूरोपीय संघ, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और जापान ने भी हमले की निंदा की थी।
ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की थी बात
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है। ट्रंप ने हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाकर रहेगा।
यह भी पढ़ें: 'आतंकी हमले को लेकर हम...', पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान के बाद चीन का भी आया रिएक्शन; जानें क्या बोला ड्रैगन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।