Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकी हमले से भयभीत हूं...', पहलगाम अटैक के 24 घंटे बाद आया कनाडा का रिएक्शन; पढ़ें क्या-क्या कहा

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:56 AM (IST)

    अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आतंकी हमले की सख्त निंदा की है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा मैं जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से भयभीत हूं। हमले में कई निर्दोष मारे गए हैं। कनाडा पीएम ने अपने पोस्ट में पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    Hero Image
    कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने पहलगाम हमले की निंदा की (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आतंकी हमले की सख्त निंदा की है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से भयभीत हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने आगे कहा- 'यह हिंसा का एक मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला काम है, जिसमें निर्दोष नागरिक और पर्यटक मारे गए और घायल हुए हैं।' उन्होंने अपने पोस्ट में पीड़ितो के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।

    कनाडा पीएम से पहले इन लोगों ने जताई संवेदना

    कार्नी पहलगाम में हुए नरसंहार से संबंधित बयान जारी करने वाले जी7 नेताओं में से आखिरी नेता थे। जबकि सबसे पहली प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आई थी। इसके बाद जी7 के अन्य सदस्यों, इटली, यूरोपीय संघ, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और जापान ने भी हमले की निंदा की थी।

    ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की थी बात

    राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है। ट्रंप ने हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाकर रहेगा।

    यह भी पढ़ें: 'आतंकी हमले को लेकर हम...', पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान के बाद चीन का भी आया रिएक्शन; जानें क्या बोला ड्रैगन