हिटलर के सैनिक के सम्मान पर प्रधानमंत्री Justin Trudeau ने माफी मांगी, रूस ने जताई थी आपत्ति
कनाडा की संसद में एक पूर्व नाजी सैनिक का सम्मान करने पर बवाल खड़ा हो गया है। स्पीकर के इस्तीफे के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस पर माफी मांगी। बता दें सैनिक ने हिटलर की नाजी सेना की उस यूनिट में शामिल था जिसने यहूदियों और रूसी जनता पर अत्याचार किए थे। वहीं रूस ने कनाडा की संसद से नाजीवाद की निंदा करने की मांग की है।
ओटावा, रायटर। हिटलर की सेना में शामिल रहे सैनिक के कनाडा की संसद में सम्मानित किए जाने के मामले में स्पीकर के इस्तीफे के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने माफी मांगी। कहा, इस गलती से संसद और कनाडा की बदनामी हुई है, उसके लिए खेद है।
रूस ने नाजीवाद की निंदा करने की मांग की
यारोस्लाव हुंका (98) नाम का यह सैनिक द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हिटलर की नाजी सेना की उस यूनिट में शामिल था जिसने यहूदियों और रूसी जनता पर अत्याचार किए थे। रूस ने कनाडा की संसद से नाजीवाद की निंदा करने की मांग की है।
बता दें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजियों के लिए लड़ने वाले यूक्रेन के एक पूर्व सैनिक का कीव के नेता की यात्रा के दौरान खड़े होकर अभिवादन करना शर्मनाक है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस तरह की घटना को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है।
यहूदी समूहों ने भी घटना की निंदा की
ट्रूडो ने मीडिया से कहा कि इस तरह की घटना को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। यह कुछ ऐसा है जो कनाडा की संसद और यहां के सभी लोगों के लिए बेहद शर्मनाक है।
वहीं, ट्रूडो की लिबरल पार्टी से संबद्ध एक छोटे से धड़े ने रोटा से इस्तीफा देने की मांग की थी, जबकि मुख्य विपक्षी कंजरवेटिव ने ट्रूडो प्रशासन की आलोचना की थी। एक यहूदी समूह ने इस घटना को हैरान करने वाला बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।