Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Canada Stabbing: चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वालेे संदिग्‍धों में एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

    By Arijita SenEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 08:59 AM (IST)

    Canada Stabbing कनाडा (Canada) के सस्‍कैचवन प्रांत (Saskatchewan) से रविवार की रात चाकूबाजी की भयावह घटना को अंजाम देने वालेे संदिग्‍धों में से एक की मौत हो चुकी है। पुलिस ने उसके शव को ढूंढ लिया है दूसरे की तलाश अब भी जारी है।

    Hero Image
    संदिग्‍धों में से एक डेमियन की मौत हो चुकी है

    वेल्‍डन, सस्‍कैचवन (एजेंसी)। कनाडा (Canada) के सस्‍कैचवन प्रांत (Saskatchewan) से रविवार की रात चाकूबाजी की एक भयावह घटना सामने आई है जिसमें दस लोगों की मौत हो चुकी है और पंद्रह लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। इसे अंजाम देने वाले संदिग्धों की पहचान डेमियन सैंडरसन (Damien Sanderson) और माइल्स सैंडरसन (Myles Sanderson) के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने इनमें से एक संदग्धि के मृत पाए जाने की जानकारी दी और कहा कि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि रविवार रात जेम्स स्मिथ क्री नेशन ((James Smith Cree Nation) और सस्कैचवन के उत्तर-पूर्व में स्थित वेल्डन गांव (Weldon) के कई स्थानों पर छुरा घोंपने की इस घटना को अंजाम दिया गया था। 

    सस्‍कैचवन प्रांत की राजधानी रेजिना (Regina) में पुलिस प्रमुख इवान ब्रे (Evan Bray) ने कहा कि 31 साल का डेमियन सैंडरसन घटनास्‍थल के पास एक जगह मृत पाया गया है। पुलिस का मानना है कि उसके भाई 30 वर्षीय माइल्‍स सैंडरसन को भी हमले के दौरान गंभीर रूप से चोट लगी होगी। वह इस वक्‍त फरार है और उसके रेजिना में मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि यह पहली बार है जब पुलिस ने इनकी पहचान दो भाइयों के रूप में की है।

    रॉयल कनाडियन माउंटेन पुलिस (RCMP) की सहायक आयुक्‍त रोंडा ब्‍लैकमोर (Rhonda Blackmore) ने कहा है, उसका शव यहां एक घर के पास एक झाड़ी से बरामद हुआ है। इसकी अभी जांच की जा रही है। इस वक्‍त उसके शरीर पर मिले घाव के निशानों को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि उसने अपने आप को चोट पहुंचाया होगा। पुलिस ने बताया कि उन्‍हें अभी मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया है।

    ब्‍लैकमोर ने कहा कि पुलिस इस संभावना की भी जांच कर रही है कि कहीं माइल्‍स ने तो अपने भाई की हत्‍या नहीं की है। हालांकि, इस वक्‍त पुष्‍ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।