VIDEO: कनाडा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद रो पड़े खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह; कहा- 'ये हार बहुत...'
कनाडा के संसदीय आम चुनाव में खालिस्तानियों को बड़ा झटका लगा है। खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी नेता जगमीत सिंह को हार का सामना करना पड़ा। कानाडा के चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद जगमीत सिंह के आंसू निकल गए। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हम कभी-कभी हार जाते हैं और यह हार दुख पहुंचाती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के आम चुनाव में खालिस्तानियों को बड़ा झटका लगा है। इस आम चुनाव में खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी नेता जगमीत सिंह को हार का सामना करना पड़ा। आपको जानना चाहिए कि जगमीत सिंह वही नेता हैं, जिसकी वजह से कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ संबंध खराब किए थे।
न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने बर्नबाई सेंट्रल में अपनी सीट की हानि स्वीकार कर ली। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की है कि जैसे ही अंतिरिम नेता की नियुक्ति की जाएगी, वह अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे।
जब भावुक हुए एनडीपी नेता
जानकारी दें कि मंगलवार को बर्नबी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीपी के समर्थकों और अपने परिवार के लोगों को धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने लिबरल नेता मार्क कार्नी को उनकी जीत पर बधाई भी दी।
अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने हार को स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने एनडीपी के प्रति अपने प्यार और भविष्य की उम्मीद के बारे में बात की। जब वह भाषण दे रहे थे, उस दौरान वह भावुक नजर आए। उनकी आंखों में आंसू देखने को मिले।
Jagmeet Singh announces that he will be stepping down as NDP leader. pic.twitter.com/c3PvzDQcyu
— Jarryd Jäger (@JarrydJaeger) April 29, 2025
जानिए क्या बोले एनडीपी नेता?
भाषण के दौरान एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा कि आप सभी का और इस कमरे में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद, आप लोगों ने इसमें अपना दिल लगा दिया। आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अद्भुत हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि आज की रात न्यू डेमोक्रेट्स के लिए निराशाजनक है। हमारे पास बहुत अच्छे उम्मीदवार थे, जो आज रात हार गए। मुझे पता है कि आपने कितनी मेहनत की है। मैंने आपके साथ समय बिताया। आप अद्भुत हैं। मुझे बहुत खेद है कि आप अपने समुदायों का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। मुझे पता है कि आप उनके लिए लड़ना जारी रखेंगे।
कभी-कभी हार दुख पहुंचाती है
अपने भाषण के दौरान एनडीपी नेता ने कहा कि मैं अपने परिवार का बहुत आभारी हूं। आप यह काम महान लोगों के बिना नहीं कर सकते, और आप यह काम एक महान परिवार के समर्थन के बिना नहीं कर सकते। इसलिए, मेरे परिवार को धन्यवाद। उन्होंने आंसू रोकने के लिए कुछ देर रुकते हुए कहा कि हम कभी-कभी हार जाते हैं और यह हार दुख पहुंचाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।