Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ पांच पोस्ट और सैकड़ों की भीड़, भारतीय महिला ने दिखाई 'कनाडा की हकीकत'; बोली- नौकरी के लिए...

    भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों से लोग रोजगार और नौकरी की तलाश में कनाडा रूख करते हैं। सामने आई इस वायरल क्लिप ने कनाडा में नौकरी के संकट और बढ़ती बेरोजगारी को उजागर किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा लोगों को सच्चाई बताने वाला पहला ईमानदार वीडियो जो मैंने देखा।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:12 PM (IST)
    Hero Image
    महिला ने दिखाई कनाडा की वास्तविकता। (फोटो सोर्स- वीडियोग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों से लोग रोजगार और नौकरी की तलाश में कनाडा रूख करते हैं। कई लोगों का मानना है कि यहां पर नौकरी और रोजगार के तमाम अवसर हैं। हालांकि, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कुछ और ही दिखा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कनाडा में रहने वाली एक भारतीय महिला ने इंस्टाग्राम पर नौकरी मेले के बाहर आवेदकों की लंबी कतार का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केवल कुछ पदों की नौकरी के लिए सैकड़ों की संख्या में लाइन में लगे हैं।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    इस सोशल मीडिया क्लिप में वह महिला कई भारतीयों के बीच एक आम धारणा को संबोधित करते हुए कहती हैं कि विदेशी देश प्रचुर मात्रा में नौकरी के अवसर और बेहतर जीवन शैली की गारंटी देते हैं, और इसे कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के सामने आने वाली चुनौतीपूर्ण वास्तविकता से अलग करती है।

    'अपना भारत सबसे अच्छा'

    इस वीडियो क्लिप में महिला कहते हुए नजर आती है कि दोस्तों, हमारे जो भारतीय दोस्त या रिश्तेदार हैं, उन्हें लगता है कि कनाडा में बहुत सारी नौकरियां और पैसे हैं, उन्हें यह वीडियो दिखाना चाहिए।

    महिला ने अपने वीडियो में रोजगार मेले के बाहर नौकरी मांगने वालों की लंबी कतार दिखाती है। महिला ने कहा कि नौकरी का अवसर बुनियादी इंटर्नशिप के लिए है और केवल 5 से 6 लोगों को काम पर रखा जाएगा। महिला कहती है, "यह कनाडा की सच्चाई है। अगर आप इसके लिए तैयार हैं, तो कनाडा आ जाइए-नहीं तो भारत बेहतर है।

    वहीं, इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि विदेश में जीवन हमेशा एक सपना नहीं होता। कभी-कभी यह सिर्फ... एक लंबी कतार होती है।

    कनाडा की हकीकत सामने आई

    सामने आई इस वायरल क्लिप ने कनाडा में नौकरी के संकट और बढ़ती बेरोजगारी को उजागर किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा लोगों को सच्चाई बताने वाला पहला ईमानदार वीडियो जो मैंने देखा। अन्य प्रभावशाली लोग लोगों को कनाडा जाने के लिए गलत जानकारी और धारणा देने की कोशिश कर रहे हैं

    वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि टोरंटो में भी यही स्थिति है। जीवित रहने के लिए नौकरियों के लिए भी, यह एक लंबा इंतजार है," एक अन्य ने टिप्पणी की। "हर कोई सोचता है कि यह अवसरों की भूमि है जब तक कि वे वास्तविकता को नहीं देखते।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने कनाडा के साथ खत्म की व्यापार वार्ता, बोले- बिजनेस करने के लिए यह कठिन देश