Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐसे गंदे काम...' कनाडा में रथ यात्रा जुलूस पर फेंके गए अंडे, भारत ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:24 PM (IST)

    कनाडा के टोरंटो में रथ यात्रा को बाधित करने का प्रयास किया गया जहाँ श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके गए। भारत सरकार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह त्योहार की भावना और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    कनाडा के टोरंटो में निकाली गई रथ यात्रा में कुछ अराजक तत्वों ने अंडे फेंके।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के टोरंटो में निकाली गई रथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश की गई। कुछ अराजक तत्वों ने रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके। भारत सरकार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं, उन्होंने कहा कि यह त्योहार की भावना, सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है।

    रणधीर जयसवाल ने आगे कहा, “हमने टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा की गई गड़बड़ी की रिपोर्ट देखी है। इस प्रकार की निंदनीय हरकत न केवल खेदजनक हैं बल्कि त्योहार की समावेशी भावना के भी विपरीत हैं।"

    सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल

    बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम यूजर संगना बजाज ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ISKCON की रथ यात्रा में शामिल थीं।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही यात्रा कम भीड़ वाले क्षेत्र में पहुंचती है, वहां सड़क पर टूटे हुए अंडे पड़ जाते हैं। बजाज ने दावा किया कि यह अंडे पास की एक इमारत से फेंके गए।

    घटना पर नवीन पटनायक ने भी जताई चिंता 

    इस घटना पर बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा सरकार से अनुरोध किया कि वह केंद्र से कनाडा के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने का आग्रह करे।

    नवीन पटनायक ने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरी पीड़ा पहुंचाती हैं।

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"कनाडा के टोरंटो में रथयात्रा समारोह के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की खबरों से बेहद व्यथित हूं। ऐसी घटनाएं न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरा दुख पहुंचाती हैं। यह त्योहार गहरा भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है।"

    यह भी पढ़ें- 'कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं' कपिल शर्मा को अब खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी; कहा- कैफे हिन्दुत्व फैलाने की साजिश