Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Canada News: 'भारत बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति, राजनीति में कद काफी मजबूत' ट्रूडो की निकली हेकड़ी; बदले सुर

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:51 AM (IST)

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत से गतिरोध के बीच कहा है कि कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रूडो ने एक बार फिर कथित आरोपों को लेकर कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के विश्वसनीय आरोपों के बावजूद कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    ट्रूडो ने कहा कि भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति है (फोटो, एक्स)

    एएनआई, मॉन्ट्रियल। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत से गतिरोध के बीच कहा है कि कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रूडो ने एक बार फिर कथित आरोपों को लेकर कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के विश्वसनीय आरोपों के बावजूद कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के दुनिया भर में बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करते हुए ट्रूडो ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें। गुरुवार को मॉन्ट्रियल में एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए ट्रूडो ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़ते रहें।

    भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति

    उन्होंने कहा, "भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है। जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति में कहा था कि हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं।" नेशनल पोस्ट ने ट्रूडो के हवाले से कहा, जाहिर तौर पर कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है कि हमें निज्जर के मामले के पूरे तथ्य मिलें।

    अमेरिका ने कनाडा को आश्वासन दिया- ट्रूडो

    पीएम ट्रूडो ने कहा कि उन्हें अमेरिका से आश्वासन मिला है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गुरुवार को वाशिंगटन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान निज्जर हत्या में भारत की भूमिका के बारे में सार्वजनिक रूप से लगाए गए आरोपों को उठाएंगे।

    'सभी लोकतांत्रिक देशों को गंभीरता से लेने की जरूरत'

    नेशनल पोस्ट के मुताबिक, ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका भारत सरकार से बात करने में हमारे साथ रहा है। उन्होंने कहा, यह कुछ ऐसा है जिसे सभी लोकतांत्रिक देशों और कानून के शासन का सम्मान करने वाले सभी देशों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। ट्रूडो ने कहा, हम भारत सरकार के प्रति अपने दृष्टिकोण सहित अपने सभी साझेदारों के साथ कानून के शासन में रहते हुए एक विचारशील, जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी- ट्रूडो

    पीएम ट्रूडो ने यह भी कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने इस बारे में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। साथ ही भारत के शीर्ष खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों को कनाडा की चिंताओं से अवगत कराया था। ट्रूडो ने तब भारत सरकार से "इस मामले की तह तक जाने के लिए" कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया था।

    हालांकि, भारत ने कनाडा के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयानों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताया है। वहीं, पीएम ट्रूडो ने अभी तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दावे का समर्थन करने के लिए कोई सार्वजनिक सबूत पेश नहीं किया है।

    ये भी पढ़ें: Nagorno-Karabakh War: अजरबैजान ने नागोर्नो-कारबाख जंग जीती, जल्द भंग होगी अलगाववादी सरकार