Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की हुई मौत; 10 घायल, जांच में जुटे अधिकारी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 04:26 AM (IST)

    कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। एक छेटी ट्रक और दिव्यांग लोगों को ले जा रही एक विशेष वाहन के बीच टक्कर हुई। दुर्धटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने दुर्घटना की जानकारी साझा की।

    Hero Image
    मध्य कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में एक सड़क दुर्घटना हुई।(फोटो सोर्स: एपी)

    मॉन्ट्रियल, एएफपी। कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दस लोग घायल हो गए हैं। कनाडा के पुलिस ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि विनपिंग के पश्चिमी क्षेत्र कारबेरी (Carberry, west of Winnipeg) के नजदीक एक जबरदस्त सड़क दुर्घटना हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक छेटी ट्रक और दिव्यांग लोगों को ले जा रही एक विशेष वाहन के बीच टक्कर हुई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनिटोबा के अधिकारी रॉब हिल ने जानकारी दी, मैं अभी जो पुष्टि कर सकता हूं वह यह है कि लगभग 25 लोगों को ले जा रही एक बस हाईवे वन और हाईवे फाइव के चौराहे पर एक सेमी से टकरा गई।" मिनीबस में ज्यादातर लोग बुजुर्ग थे।

    उन्होंने कहा, "पंद्रह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है," जबकि 10 अन्य को विभिन्न चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

    चश्मदीद ने दी घटना की जानकारी

    कनाडाई नेता हीथर स्टीफेंसन ने ट्वीट करते दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, इस दुर्घटना की वजह से मेरा दिल टूट चुका है। दुर्घटनास्थल के नजदीक सड़क के किनारे एक एक होटल रेस्तरां में काम करने वाले निर्मेश वडेरा ने घटना की जानकारी बयां करते हुए बताया कि यह घटना दोपहर के आसपास घटी।

    जांच में जुटे अधिकारी 

    उन्होंने बताया, मैंने आज तक किसी भी गाड़ी में इस तरह भीषण आग लगते नहीं देखा। उन्होंने आगे कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद सेमी ट्रक सड़क के किनारे गिरा था और दूसरी वाहन में आग लग गई थी।

    बताते चलें कि अधिकारी इस सड़क दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner