कनाडा में बैठक कर रहे जी-7 देशों के विदेश मंत्री, ट्रंप की टैरिफ धमकियों से निपटने पर होगी चर्चा
दुनिया के सात औद्योगिक देशों के विदेश मंत्री कनाडा में बैठक कर रहे हैं। यह बैठक यूरोपीय वाइन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के कुछ देर बाद शुरू हुई। लिहाजा अगले दो दिनों तक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को ब्रिटेन कनाडा फ्रांस जर्मनी इटली एवं जापान के विदेश मंत्रियों की कई शिकायतें सुननी पड़ेंगी।
एपी, ला मालबे (कनाडा)। दुनिया के सात औद्योगिक देशों के विदेश मंत्री कनाडा में बैठक कर रहे हैं। यह बैठक यूरोपीय वाइन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के कुछ देर बाद शुरू हुई।
व्यापार युद्ध बढ़ रहा
बढ़ते व्यापार युद्ध से अमेरिका और उसके निकटतम सहयोगियों के बीच संबंधों में अनिश्चितता बढ़ रही है। लिहाजा अगले दो दिनों तक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली एवं जापान के विदेश मंत्रियों की कई शिकायतें सुननी पड़ेंगी।
कनाडा की विदेश मंत्री मैलेनी जोली ने बैठक की शुरुआत में कहा, 'शांति और स्थिरता हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है और हम रूस के अवैध आक्रमण के विरुद्ध यूक्रेन को समर्थन जारी रखने पर बातचीत करने के इच्छुक हैं। हम पश्चिम एशिया में भी दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देना चाहते हैं।'
टैरिफ का मुद्दा काफी बड़ा
जोली ने कहा कि वह हर बैठक में यूरोप के साथ समन्वय करने और अमेरिकियों पर दबाव डालने के लिए टैरिफ का मुद्दा उठाएंगी। जबकि रुबियो ने ट्रंप की टिप्पणियों को बहुत महत्व नहीं देते हुए कहा कि राष्ट्रपति केवल वही कह रहे थे जो उन्हें अच्छा विचार लगता है।
अमेरिकी टैरिफ धमकियों के बीच केंद्र ने निर्यातकों को दिया हितों की रक्षा का आश्वासन
वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिकी शुल्क (टैरिफ) बढ़ने के जोखिम के बीच चमड़ा और कपड़ा जैसे श्रम-बहुल क्षेत्रों समेत घरेलू निर्यातकों को उनके हितों की रक्षा का आश्वासन दिया। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में एक आनलाइन बैठक के दौरान निर्यात से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
गोयल ने बैठक के बाद एक पोस्ट में कहा, भारत के निर्यात पारिस्थितिकी परिवेश को मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग संघों के साथ एक हितधारक परामर्श बैठक आयोजित की।
भारत के निर्यात वृद्धि को बढ़ावा
उन्होंने कहा, वैश्विक चुनौतियों को अवसरों में बदलने को लेकर हमारे उद्योग हितधारकों का आशावाद वास्तव में उत्साहजनक है। विकसित होते वैश्विक व्यापार परिदृश्य के साथ, हमने भारत के निर्यात वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नए बाजारों में विस्तार करने और प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने के तरीकों की खोज की। इस्पात जैसे क्षेत्रों ने निर्यात पर अमेरिकी शुल्क के संभावित प्रभाव पर चिंता जताई।
द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर तेजी से हो रहा काम
बैठक में वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल और विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी भी शामिल हुए। बैठक में शामिल एक उद्योग प्रतिनिधि ने कहा कि मंत्रालय अमेरिका के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर तेजी से काम कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।