Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गूगल, अमेजन और मेटा पर पड़ेगा असर', ट्रंप ने कनाडा के टैक्स लगाने पर उठाया बड़ा कदम; बोले- अब बात ही नहीं करेंगे....

    US- Canada Trade Talks अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा के साथ व्यापारिक बातचीत तब तक रुकी रहेगी जब तक वह कुछ विशेष टैक्स हटाने के लिए सहमत नहीं होता। उन्होंने कनाडा के डिजिटल सेवा कर को अमेरिकी कंपनियों पर हमला बताया है जिससे गूगल अमेजन और मेटा जैसी कंपनियों पर असर पड़ेगा।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप ने कहा है कि कनाडा के डिजिटल सेवा टैक्स से गूगल, अमेजन और मेटा सरीखे कंपनियों पर असर पड़ेगा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कनाडा के साथ व्यापारिक बातचीत तब तक रुकेंगी, जब तक वह कुछ खास टैक्स हटाने पर राजी नहीं होता। यह बयान ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के प्रोग्राम "संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स विद मारिया बार्टिरोमो" में दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा है कि कनाडा के डिजिटल सेवा टैक्स से गूगल, अमेजन और मेटा सरीखे कंपनियों पर असर पड़ेगा। इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि टिकटॉक के लिए उन्होंने एक खरीदार ढूंढ लिया है, जो "कई अमीर लोगों का समूह है। उन्होंने कहा कि इस समूह का नाम वह तकरीबन दो हफ्तों में जाहिर करेंगे।

    कनाडा को ट्रंप की चेतावनी

    इससे पहले, शुक्रवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर कनाडा के डिजिटल सेवा कर को "अमेरिका पर साफ और खुला हमला" करार दिया था। उन्होंने ऐलान किया था कि इस टैक्स की वजह से कनाडा के साथ सारी व्यापारिक वार्ताएं फौरन बंद की जा रही हैं। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगले सात दिनों में कनाडाई सामानों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की जाएगी।

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अभी तक इस मसले पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, उनकी सरकार ने डिजिटल सेवा कर को लागू करने का बचाव किया है।

    यह भी पढ़ें: अल उदैद एअरबेस पर ईरान का हमला कैसे हुआ नाकाम? जानें कतर ने कैसे की अमेरिका की मदद