Canada में Diwali की रात भारतीय नागरिकों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प, एक घायल
कनाडा के मिसिसाग शहर में दिवाली की रात भारतीय नागरिकों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इसमें लगभग 400 से 500 लोग आपस में भीड़ गए। पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक पक्ष ने भारतीय तिरंगा लहराया जबकि दूसरे पक्ष ने खालिस्तानी बैन लिए हुए दिखाई दिए।

ओटावा, आइएएनएस। कनाडा के मिसिसाग (Mississauga) शहर में दिवाली की रात भारतीय नागरिकों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान लगभग 400 से 500 लोग आपस में भीड़ गए। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर एक पक्ष ने भारतीय तिरंगा लहराया, जबकि दूसरे पक्ष ने खालिस्तानी बैनर लिए हुए दिखाई दिए। स्थानीय मीडिया ने यह जानाकारी दी है।
पुलिस को मिली थी सूचना
ग्लोबल न्यूज के मुताबिक, पील रीजनल पुलिस (Peel Regional Police) ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस के अधिकारियों को गोरेवे (Goreway) और एटूड ड्राइव (Etude drives) इलाकों में सोमवार रात करीब 9.41 बजे दो पक्षों के बीच झड़प की सूचना मिली थी।
दो गुटों में हुई थी झड़प
पुलिस ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिली थी, जिसमें बताया गया था कि एक लोकल पार्किंग में दो पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि बचाव दल ने घटना स्थल से एक पुरुष को घायल पाया है। मंगलवार को इस मामले पर पुलिस की ओर से ताजा अपडेट दी गई है, जिसमें बताया गया है कि स्थानीय पार्किंग में लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए थे और चिल्ला रहे थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई बड़ी लड़ाई नहीं हुई है। पुलिस के हस्तक्षेप से इस मामले को कंट्रोल कर लिया गया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मिसिसागा स्थित आनलाइन समाचार आउटलेट इंसाउगा ने बताया कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि दिवाली समारोह के दौरान पील की क्षेत्रीय पुलिस दो बड़ी भीड़ को अगल करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में आतिशबाजी की भी अवाज सुनी जा सकती है। इंसाउगा ने बताया कि जिस जगह पर गतिरोध हुआ था, वहां पर पटाखों का इस्तेमाल किया गया कचरा जमीन पर बिखरा हुआ पाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।