Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanishka Flight: चार दशक बाद भी कनाडा कर रहा एयर इंडिया विमान हादसे की जांच, अंजाम बेनतीजा

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 22 Jun 2024 07:31 PM (IST)

    कनिष्क विमान हादसे की जांच अभी भी जारी है। गुरुवार को कनाडा की संसद में कनिष्क विमान हादसे की जांच हुई। शुक्रवार को रायल कनाडियन माउंटेड पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर डेविड टेबोल ने कहा कि विमान में विस्फोट की यह घटना कनाडा को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी। बता दें कि इस घटना में कनाडा के सबसे ज्यादा लोग मारे गए थे।

    Hero Image
    39 साल बाद भी कनाडा कर रहा एयर इंडिया विमान हादसे की जांच (Image: ANI File Photo)

    पीटीआई, ओटावा। Air India flight 182: जून 1985 में हुई एयर इंडिया की कनिष्क विमान दुर्घटना मामले की जांच अभी जारी है। दुर्घटना के 39 वर्ष पूरे होने पर यह जानकारी कनाडा की पुलिस ने दी है। दुर्घटना में विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए थे। इस दुर्घटना पर गुरुवार को कनाडा की संसद में भी चर्चा हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांट्रियल से लंदन होते हुए नई दिल्ली आ रहे इस विमान में लंदन में उतरने से 45 मिनट पहले विस्फोट हुआ था। मारे गए लोगों में ज्यादातर भारतीय मूल के कनाडाई थे। शुरुआती जांच में पता चल गया था कि बम विस्फोट से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

    बम रखने के लिए सिख चरमपंथी जिम्मेदार

    विमान में बम रखने के लिए सिख चरमपंथियों को जिम्मेदार माना गया जो 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए आपरेशन ब्ल्यू स्टार से नाराज थे। शुक्रवार को रायल कनाडियन माउंटेड पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर डेविड टेबोल ने कहा, विमान में विस्फोट की यह घटना कनाडा को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी।

    इस घटना में कनाडा के सबसे ज्यादा लोग मारे गए थे। हमें मृतकों के परिवारों से सहानुभूति है। हम इस आतंकवाद की घटना को भूल नहीं सकते हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है। 2025 में इस घटना की 40 वीं वर्षगांठ जांच के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, विश्वास है कि तब हम निष्कर्ष पर पहुंच चुके होंगे।

    यह भी पढ़ें: 'कनिष्क' फ्लाइट 182 के लिए स्मारक सेवा आयोजित करेगा भारत, निज्जर की मौत पर मौन रखना कनाडा को कितना पड़ेगा भारी?

    यह भी पढ़ें: Air India Kanishka Bombing: 'कनाडा में रहने वाले हिंदुओं के लिए खतरा', भारतीय मूल के सांसद ने क्यों जताई आशंका

    comedy show banner
    comedy show banner