Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Canada Plane Crash Video: टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन पर पलटा विमान; 80 लोग थे सवाार

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 07:34 AM (IST)

    Canada Delta Airlines Plane Crash कनाडा के टोरोंटो में लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल विमान जैसे ही लैंडिंग के लिए उतरा बर्फीली जमीन होने के कारण वो पलट गया। दुर्घटना में 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है जबकि अन्य सात को हल्की चोटें आई हैं।

    Hero Image
    Canada Delta Airlines Plane Crash बर्फीली जमीन पर पलटा प्लेन।

    एएनआई, ओंटारियो। Canada Plane Crash कनाडा के पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा देखने को मिला है। लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, विमान जैसे ही लैंडिंग के लिए उतरा बर्फीली जमीन होने के कारण वो पलट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 घायल, कई लोगों की हालत गंभीर

    हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। एयरपोर्ट ने एक्स पर पुष्टि की कि मिनियापोलिस से डेल्टा की उड़ान के साथ एक "घटना" हुई और 76 यात्री और चार चालक दल के सदस्य घायल हैं।  

    हादसे में आठ लोग हुए घायल

    पुलिस ने बताया कि इस घटना (Canada Delta Airlines Plane Crash) में 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि अन्य सात को हल्की चोटें आई हैं।

    मिनियापोलिस से आई इस फ्लाइट में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एबीसी न्यूज से बात करने वाले सूत्रों के अनुसार, विमान के पलटने और आग लगने के कारणों सहित दुर्घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है।

    सभी लोग सुरक्षित

    क्रैश लैंडिंग के बाद, टोरोंटा पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि घटना के तुरंत बाद आपातकालीन टीमें बचाव अभियान में जुट गई।

    एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एयरलाइन ने लिखा, "टोरंटो पियरसन को मिनियापोलिस से आने वाले डेल्टा एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग के दौरान हुई घटना की जानकारी है। आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।