Canada on Israel Hamas War: इजरायल पर हमले की निंदा... सड़कों पर जश्न मनाते युवा, ट्रूडो का दिखा दोहरा रवैया
Canada on Israel Hamas War। इजरायल पर हमास के हमले को लेकर कनाडा का दोहरा रवैया सामने आया है। एक तरफ पीएम ट्रडो इजरायल पर हमले की निंदा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ओटावा की सड़कों पर हमास आतंकियों के हमले का युवा जश्न मना रहे हैं। वे कार पर सवार होकर खुलेआम फलीस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Israel News, Gaza Strip: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) का दोहरा रवैया सामने आया है। एक तरफ वे इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले की निंदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ओटावा की सड़कों पर युवा जश्न मना रहे हैं।
'इजरायल से सामने आई भयावह तस्वीरें'
कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा कि इजराइल से हमने जो तस्वीरें देखी हैं, वे भयावह और चौंकाने वाली हैं। हम प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन सैकड़ों निर्दोष लोगों के लिए हमारा दिल टूट गया है, जिनकी जान ले ली गई है।
The images we have seen from Israel are horrifying and shocking. As we continue to learn more about the scale and brutality of these attacks, we extend our deepest condolences to everyone affected. Our hearts break for the hundreds of innocent people whose lives have been taken.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 8, 2023
इजरायल पर हमले की कनाडा ने की निंदा
ट्रूडो ने कहा कि इजरायल पर हमास के बर्बर और क्रूर आतंकी हमलों की कनाडा निंदा करता है। हम इस घड़ी में इजरायल के साथ है। उन्होंने कहा कि हम बंधक बनाए गए लोगों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।
To our Israeli friends: Canadians stand with you. And our government stands ready to support you. Our support for Israel is steadfast. Please read my full statement on the recent attacks against Israel: https://t.co/sLifAx4cSc
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 8, 2023
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War Live Updates: इजरायल पर हमास के हमले ने बढ़ाई टेंशन, एशियाई कारोबार में तेल की कीमतें 4 फीसदी बढ़ीं
इजरायल के साथ खड़ा है कनाडा
कनाडाई पीएम ने कहा कि इजरायली मित्रों के साथ कनाडा के लोग खड़े हैं। हमारी सरकार इजरायल का समर्थन कर रही है। हमारा समर्थन दृ़ढ़ है।
(फोटो- एजेंसी)
सड़कों पर फलीस्तीनी झंडे लहरा रहे युवा
टोरंटो की सड़कों पर कुछ युवा इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले का जश्न मनाते नजर आए। वे कार पर सवार थे और फलीस्तीन का झंडा लहरा रहे थे।
"Allahu Akbar!" Just now outside of Toronto
— Efrain Flores Monsanto 🇨🇦🚛 (@realmonsanto) October 8, 2023
Hamas supporters are out celebrating the recent terror attacks in Israel that have left 300+ dead. pic.twitter.com/13jmDLMiAr
UAE के राष्ट्रपति से ट्रूडो ने की चर्चा
इससे पहले, जस्टिन ट्रूडो ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बातचीत की। दोनों के बीच इजरायल और भारत के मुद्दे पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: India-Canada Row: भारत के आगे नतमस्तक हुआ कनाडा, 10 अक्टूबर से पहले ही अपने राजनयिकों को दूसरे देशों में भेजा
इजरायल के 750 से अधिक नागरिकों की मौत
इजरायल पर गाजा पट्टी की ओर से हमास आतंकियों के द्वारा किए गए हमले में अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में हमास के भी 450 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।