Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Canada Immigrant: कनाडा पांच लाख अप्रवासियों को एंट्री देने पर कर रहा विचार, भारतियों को मिल सकता है सबसे ज्यादा फायदा

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 07:45 PM (IST)

    Canada Immigrant Population कनाडा सरकार ने घोषणा की है कि 2003 की तरह ही अगले वर्ष भी नए अप्रवासियों की संख्या 485000 रहेगी। हालांकि इस संख्या को वर्ष 2025 में बढ़ाकर पांच लाख करने की उसकी योजना है। इससे सबसे अधिक लाभ भारतीयों को होगा। नए इमिग्रेशन लक्ष्यों से कनाडा की जनसंख्या में हर साल 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

    Hero Image
    कनाडा पांच लाख अप्रवासियों को प्रवेश देने पर कर रहा विचार (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, टोरंटो। कनाडा सरकार ने घोषणा की है कि 2003 की तरह ही अगले वर्ष भी नए अप्रवासियों की संख्या 4,85,000 रहेगी। हालांकि, इस संख्या को वर्ष 2025 में बढ़ाकर पांच लाख करने की उसकी योजना है। इससे सबसे अधिक लाभ भारतीयों को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल 118,000 से अधिक भारतीयों को कनाडा में स्थायी निवास (पीआर) मिला था, जो कनाडा में आने वाले सभी 437,120 लोगों का एक चौथाई है। नए इमिग्रेशन लक्ष्यों से कनाडा की जनसंख्या में हर साल 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

    रिकॉर्ड अप्रवासन से कनाडा की आबादी 40 मिलियन पार

    दरअसल, रिकॉर्ड अप्रवासन के कारण कनाडा की आबादी 40 मिलियन का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं, कनाडा में आवास की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री मार्क मिलर ने 2024-2026 की अपनी योजना की जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि वर्ष 2026 से अप्रवासन की संख्या को पांच लाख पर सीमित कर दिया जाएगा।

    मिलर ने कहा कि हमारा लक्ष्य आवास और स्वास्थ्य देखभाल पर दबाव कम करते हुए श्रम आपूर्ति का समर्थन करना है।

    ये भी पढ़ें: साधारण अपराध के लिए भी जल्लाद बन रहा ईरान, महज सात महीने में 419 लोगों को दी गई फांसी