कनाडा के ब्रैम्पटन में लगी भीषण आग, भारतीय नागरिक समेत पांच लोगों की मौत
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक दर्दनाक आग लगने से पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है। मृतकों की पहचान की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

ब्रैम्पटन में भीषण आग से पांच लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन में भीषण आग लगने से भारतीय नागरिक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस अग्निकांड पर दुख जताया है और प्रभावित परिवार से संपर्क किया है। भारतीय दूतावास की तरफ से पीड़ित परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया, ब्रैम्पटन में हुई विनाशकारी अग्निकांड में भारतीय नागरिकों की मौत से हम बहुत दुखी हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार आग 20 नवंबर को मैकलाघलिन और रिमेंबरेंस रोड के इलाके में 12 बानास वे पर लगी। इस आग में तीन महिलाएं और एक छोटे बच्चे की मौत हो गई, जिसकी जांच ओंटारियो के फायर मार्शल कार्यालय द्वारा की जा रही है।
एक गर्भवती महिला जो आग से बचने के लिए खिड़की से कूद गई, वह घायल हो गई, लेकिन उसका अजन्मा बच्चा नहीं बच सका। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कांस्टेबल टायलर बेल ने कहा कि तीन महिलाएं और एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
अस्पताल में भर्ती किए गए लोगों में से एक गर्भवती थी और उसे आपातकालीन सर्जरी के लिए ले जाया गया, लेकिन बच्चा बाद में मर गया। अस्पताल में भर्ती चार अन्य लोगों की हालत स्थिर है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ )

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।