Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Canada: हड़ताल पर गए एअर कनाडा के क्रू मेंबर्स, कपंनी ने सैकड़ों उड़ानें की रद; लाखों यात्री होंगे परेशान

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:03 PM (IST)

    कनाडा की सबसे बड़ी एअरलाइन में क्रू मेंबर्स की हड़ताल के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं जिससे 100000 से अधिक यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। संघ विमान के चलने के दौरान भुगतान और उड़ानों के बीच जमीन पर बिताए गए समय के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है। एयर कनाडा ने प्रधानमंत्री से मध्यस्थता का अनुरोध किया है जिसका संघ विरोध कर रहा है।

    Hero Image
    हड़ताल पर गए एअर कनाडा के क्रू मेंबर्स। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां की सबसे बड़ी एअरलाइन की उड़ाने एक के बाद एक रद की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह से ही एअरलाइन के क्रू मेंबर हड़ताल पर चले गए, जिसके बाद सैकड़ों उड़ानों को रद करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रू मेंबर्स की हड़ताल और लगातार उड़ानों के रद होने का सीधा असर यात्रियों पर नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि इस कारण 100,000 से अधिक यात्रियों की यात्रा योजनाएं बाधित हो सकती हैं।

    क्यों हड़ताल पर गए कर्मचारी?

    जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में अटेंडेंट्स को विमान के चलने के दौरान भुगतान किया जाता है और संघ उड़ानों के बीच जमीन पर बिताए गए समय और यात्रियों को विमान में चढ़ने में मदद करने के लिए भी मुआवजे की मांग कर रहा था।

    बता दें कि 10,000 से अधिक एयर कनाडा फ्लाइट अटेंडेंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ ने लगभग एक बजे (स्थानीय समय) पर इस हड़ताल के बारे में पोस्ट किया। हालांकि, इससे पहले इस हड़ताल को लेकर चर्चा की जा रही थी।

    एअरलाइन कंपनी ने पीएम से किया ये अनुरोध

    इधर, अटेंडेंट्स के हड़ताल पर जाने और यात्रियों को दिक्कत होने के की वजहों के बीच एअर कनाडा ने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की अल्पसंख्यक लिबरल सरकार से दोनों पक्षों को बाध्यकारी मध्यस्थता का आदेश देने का अनुरोध किया है। हालांकि, इस दौरान अटेंडेंट का प्रतिनिधित्व करने वाले कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक एम्प्लॉइज ने कहा है कि वह इस कदम का विरोध करता है।

    एअरलाइन की ओर से की गई ये पेशकश

    बता दें कि एअरलाइन ने फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए आगामी चार वर्षों में 38 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की पेशकश की। इसके तहत पहले साल में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की बात कही गई। हालांकि, यूनियन ने इस पेशकश को अपर्याप्त बताया है।

    गौरतलब है कि शुक्रवार को ग्राहकों को लिखे एक नोट में, वित्तीय सेवा फर्म टीडी कोवेन के विश्लेषकों ने एअरलाइन से गतिरोध को समाप्त करने के लिए एक शांति प्रस्ताव लाने का आग्रह किया, और कहा कि निवेशक चिंतित हैं कि श्रम पर होने वाली कोई भी लागत बचत एअरलाइन की सबसे महत्वपूर्ण तिमाही में हुई कमाई के नुकसान से कम हो जाएगी। (अलग-अलग एजेंसियों के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: चीन में सबकुछ ठीक है? अपने ही करीबियों को क्यों गिरफ्तार करवा रहे राष्ट्रपति शी चिनफिंग

    यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ का इंतकाम लेने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति ने चला नया दांव, ब्रिक्स को लेकर शी चिनफिंग से की बात