Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Canada Firing: टोरंटो में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 11:38 AM (IST)

    Toront Firing कनाडा में एक बार फिर संदिग्ध हमलावर ने पांच लोगों की दोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया है। ओंटारियो की विशेष जांच टीम मामले की जांच कर रही है। हमलावर के बारे में पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

    Hero Image
    टोरंटो में हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत

    टोरंटो, एपी। Firing In Toronto: कनाडा (Canada) के टोरंटो (Toront) में रविवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बीच पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। यॉर्क क्षेत्र पुलिस के प्रमुख जेम्स मैकस्वीन (James MacSween) ने बताया कि, उनके एक अधिकारी ने कॉन्डो में संदिग्ध को गोली मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष टीम कर रही हैं जांच

    मैकस्वीन ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति को संदिग्ध ने गोली मार दी थी और वो अस्पताल में है। उसके बचने की उम्मीद है। मैकस्वीन ने कहा कि उनके पास इस बात की जानकारी नहीं है कि हमलावर इमारत का रहने वाला था या नहीं। ओंटारियो की विशेष जांच टीम मामले की जांच कर रही है।

    अक्टूबर में पुलिस अधिकारियों की हत्या

    कनाडा में फायरिंग की ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं होती रही हैं। इसी साल अक्टूबर के महीने में दो पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये वारदात टोरंटो से लगभग 100 किलोमीटर दूर इनिसफिल शहर में हुई थी।

    वैंकूवर में फायरिंग

    इसी साल जुलाई के महीने में वैंकूवर में भी फायरिंग से दहशत फैल गई थी। इसमें में 2 लोगों की मौत हो गई थी। जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर भी मारा गया था।

    ये भी पढ़ें:

    इंजन में खराबी आने के बाद डूबा थाई नौसेना का युद्धपोत, 33 नौसैनिकों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी

    Russia Ukraine War: कीव और आसपास के क्षेत्रों में सुनी गई धमाकों की तेज आवाज, जानें ताजा हालात

    comedy show banner
    comedy show banner