Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोहरान ममदानी ने जीता न्यूयॉर्क सिटी मेयर का प्राइमरी चुनाव, ट्रंप बोले- इनको चुनने वाले पागल ही होंगे

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:52 AM (IST)

    जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है मंगलवार को नई मतगणना में इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को बड़े अंतर से हराया। अगर ममदानी चार नवंबर का चुनाव जीतते हैं तो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतवंशी मेयर होंगे। वह मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं।

    Hero Image
    ममदानी के न्यूयॉर्क का अगला मेयर बनने की संभावना प्रबल (फोटो- रॉयटर)

    एपी, न्यूयॉर्क। जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है, मंगलवार को नई मतगणना में इसकी पुष्टि हुई है। वहीं, अब ममदानी की पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराने की उनकी जीत और मजबूत हो गई है और अब वे आम चुनाव में पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार नवंबर को निर्धारित न्यूयार्क शहर के मेयर पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की जीत की संभावना प्रबल मानी जा रही है। 

    मतदाताओं के पसंदीदा उम्मीदवार हैं ममदानी

    कुओमो ने हालांकि तुरंत अपनी हार स्वीकार कर ली थी। लेकिन, शहर के 'रैंक्ड चाइस वोटिंग मॉडल' के कारण विजेता को स्थापित करने के लिए और अधिक परिणामों की आवश्यकता है। इसके तहत, यदि मतदाताओं का पसंदीदा उम्मीदवार दौड़ से बाहर हो जाता है, तो यह मॉडल उनकी दूसरी, तीसरी, चौथी और यहां तक कि पांचवीं वरीयताओं को भी गिनने की अनुमति देता है।

    मंगलवार को निर्वाचन बोर्ड ने अगले दौर के नतीजों की भी घोषणा अर्थात् ममदानी और कुओमो के बीच विजेता का फैसला कर दिया। इसमें भी ममदानी ने कुओमो को आश्चर्यजनक रूप से पराजित कर दिया है। इसके बाद अब वह आम चुनाव में मैदान में उतरेंगे, जिसमें वर्तमान मेयर एरिक एडम्स के साथ-साथ स्वतंत्र उम्मीदवार जिम वाल्डेन और रिपब्लिकन कर्टिस स्लीवा भी शामिल हैं।

    अगर चुनाव जीते तो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतवंशी मेयर होंगे

    अगर 33 वर्षीय ममदानी चार नवंबर का चुनाव जीतते हैं तो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतवंशी मेयर होंगे। वह मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडा के लेखक व मुंबई में जन्मे महमूद ममदानी के पुत्र हैं।

    ममदानी ने यह वादा किया है कि वह मेयर बनने पर शहर में कामकाजी वर्ग को महंगे मकान किराये में राहत दिलाने के लिए काम करेंगे। इसके लिए उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा।

    उन्होंने किराया मुक्त बसों के संचालन का वादा किया है। उन्होंने पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त चाइल्डकेयर की सुविधा उपलब्ध कराने का भी वादा किया है।

    उन्होंने अपने अभियान के दौरान यह भी कहा है कि खाद्य पदार्थों की कीमतें नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं। वह किफायती दाम पर सामान उपलब्ध कराने के लिए शहर में ग्रोसरी स्टोर के नेटवर्क की स्थापना करेंगे। उन्होंने राजस्व बढ़ाने के लिए न्यूयार्क के अमीरों पर टैक्स बढ़ाने की भी बात कही है।

    ट्रंप ने कहा, ममदानी को मेयर चुनने वाले न्यूयार्क के लोग पागल ही होंगे

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी को 'कम्युनिस्ट' बताते हुए कहा, ''हमें कम्युनिस्ट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।'' उन्होंने कहा कि अगर न्यूयार्क के लोग ममदानी को अगला मेयर चुनते हैं, तो ''मुझे लगता है कि वे पागल हैं।''