Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुतिन से नाराज होकर ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया 'ब्रह्मास्त्र', कितना खतरनाक है यह हथियार?

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:42 PM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर सकारात्मक बातचीत की जिसमें ट्रंप ने यूक्रेन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जेलेंस्की ने एक अमेरिकी ड्रोन कंपनी के साथ समझौते की भी घोषणा की। ट्रंप ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलों की आवश्यकता पर जोर दिया और रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा युद्ध समाप्त करने में विफलता पर निराशा व्यक्त की।

    Hero Image
    अमेरिका ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलों देने का वादा किया।(फाइल फोटो)

    एएनआई, कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की। जेलेंस्की ने बताया की यह बातचीत काफी अच्छी रही।

    वहीं, ट्रंप ने यूक्रेन को हर संभव मदद देने की बात कही है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जेलेंस्की ने कहा, "ड्रोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी के साथ हमने समझौता किया है। मैंने और राष्ट्रपति ट्रंप ने एक अच्छी बातचीत की है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलों की जरूरत: ट्रंप

    शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात करने के बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए पैट्रियट मिसाइलों की आवश्यकता होगी। ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा लड़ाई को समाप्त करने में विफलता पर भी निराशा व्यक्त की।

    हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को  ‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ की सख्त जरूरत है। आइए जान लें कि  ‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ क्या है?

    पैट्रियट मिसाइल सिस्टम की खासियत

    बता दें कि  ‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ अमेरिका का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है।  इसे रेथियॉन टेक्नोलॉजीज कंपनी ने बनाया है। यह सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों से बचाव के लिए एक तरह की ‘एयर शील्ड’ की तरह काम करता है।

    यह एयर डिफेंस सिस्टम 5,000 किलोमीटर की दूरी तक अपने टारगेट पर नजर रख सकता है और 5,800 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से हमला कर सकता है। इसे एयर डिफेंस सिस्टम का 'ब्रह्मास्त्र' भी कहा जाता है। 

    पुतिन से नाराज हैं ट्रंप

    ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि वह पुतिन के साथ अपनी पिछली कॉल से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि पुतिन, युद्ध को चालू रखना चाहते हैं और लोगों को मारते रहना चाहते हैं। ह अच्छा नहीं है। मैं इससे खुश नहीं हूं।"

    यह भी पढ़ें: America Party: नई पार्टी तो बना ली, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकेंगे Elon Musk, पढ़ें आखिर क्या है वजह