Trump-Zelensky Meeting: व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिले जेलेंस्की, मीडिया के सामने हो गई तीखी बहस
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यहां दोनों नेताओं ने यूक्रेन में वर्षों से चल रहे युद्ध में संभावित संघर्ष विराम की चल रही बातचीत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर चर्चा की। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को सख्त तेवर दिखाए हैं

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यहां दोनों नेताओं ने यूक्रेन में वर्षों से चल रहे युद्ध में संभावित संघर्ष विराम की चल रही बातचीत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर चर्चा की।
ट्रंप कई बार दिखा चुके हैं सख्त तेवर
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को सख्त तेवर दिखाए हैं और जेलेंस्की को तानाशाह तक कह दिया। वही यह बैठक रूस के साथ युद्ध शुरू करने के लिए उन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद बढ़े तनाव के बीच हुई है।
यूक्रेन को रूस के साथ संघर्ष विराम में समझौता करना होगा- ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करना चाहते हैं और युद्ध के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को व्हाइट हाउस में जैसे ही वार्ता शुरू हुई तो जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया कि हमारे क्षेत्र पर रूस के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। लेकिन ट्रंप ने यह स्पष्ट कर दिया कि रूस के साथ युद्धविराम में यूक्रेन को समझौता करना होगा।
बैठक से पहले जेलेंस्की ने कही थी ये बात
बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप हमारे पक्ष में हैं साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को रूसी खतरों से बचाना शांति सैनिकों के लिए बिल्कुल महत्वपूर्ण था।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ संघर्ष विराम काफी करीब है और यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों तक अमेरिका की पहुंच की अनुमति देने वाला समझौता बहुत उचित है।
नाटो में शामिल होने का सपना छोड़ दे यूक्रेन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी या नाटो सदस्यता की पेशकश से इनकार कर दिया था। ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी नीति को उलट दिया है, उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने की कसम खाई है और कहा कि यूरोपीय सहयोगी यूक्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे। साथ ही बोले कि यूक्रेन को नाटो में शामिल होने का सपना छोड़ देना चाहिए। मुझे लगता है कि शायद यही कारण है कि पूरी चीज शुरू हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।