Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप प्रेसिडेंट नहीं हो', एलन मस्क के बेटे से डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का लिया 'बदला', नाक पोंछने पर बदल दी डेस्क!

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 02:08 PM (IST)

    पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और टेस्ला के मालिक एलन मस्क से मुलाकात की थी। इस दौरान मस्क का बेटा भी वहां मौजूद था। उसने नाक में उंगली करने के बाद ट्रंप के डेस्क पर पोंछ दिया था अब उस डेस्क को ट्रंप के ऑफिस से हटा दिया गया है।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का बेटा (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड के पदभार ग्रहण करने के बाद दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और टेस्ला के मालिक एलन मस्क, अपने बेटे के साथ ट्रंप से मिलने के लिए उनके ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान एलन मस्क के बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुलाकात के दौरान जब डोनाल्ड ट्रंप अपनी चेयर पर बैठे थे, तो वहां पास में खड़ा एलन मस्क का बेटा खुद में ही मग्न था। ट्रंप और एलन मस्क की मुलाकात में सबसे ज्यादा चर्चा एलन मस्क का बेटा X Æ A-Xii ही रहा। मस्क के बेटे का नाम काफी दिलचस्प है।

    मस्क के बेटे ने डेस्क से पोंछी नाक

    ट्रंप के साथ इस मुलाकात का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एलन मस्क का बेटा अजीब आवाजें निकालता और नाक खुजलाा नजर आ रहा है। वीडियो में एक जगह देखा जा सकता है कि, मस्क का बेटा नाक में उंगली कर रहा है और 145 साल पुरानी रेजोल्यूट डेस्क के पास में ही खड़ा है।

    अब ट्रंप ने इस डेस्क को C&O डेस्क से बदल दिया है। हालांकि ट्रंप ने इसे अस्थायी बदलाव कहा है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर नए डेस्क के साथ ओवल ऑफिस की एक तस्वीर भी उन्होंने साझा की है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि, एलन मस्क के बेटे की वजह से डेस्क गया है या नहीं।

    सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

    सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, "चुनाव के बाद राष्ट्रपति को 7 डेस्क में से एक को चुनने का विकल्फ दिया जाता है। यह डेस्क C&O काफी मशहूर भी है और इसका इस्तेमाल राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश और अन्य लोगों के लिए व्हाइट हाउस में अस्थायी रूप से रखा गया है। रेजोल्यूट डेस्क को मरम्मत की जरूरत है और वो बेहद जरूरी काम है। इसलिए इसे एक सुंदर टेबल से रिप्लेस किया गया है"।

    हालांकि, जब से इस बदली हुई डेस्क की खबर सामने आई है, तब से ये कहा जा रहा है कि मस्क के बेटे ने नाक में उंगली डालने के बाद डेस्क से पोंछी थी। शायद इसलिए इसे बदला गया है।

    एलन मस्क ने मंच से क्यों लहराई लकड़ी काटने वाली मशीन, क्या मैसेज देना चाहते हैं सबसे बड़े अरबपति?

    comedy show banner
    comedy show banner