Move to Jagran APP

विश्व बैंक ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- कोविड के दौरान भारत का गरीबों को समर्थन बेमिसाल

विश्व बैंक ने भारत सरकार की तारीफ की है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने बुधवार को एक शोध पावर्टी एंड शेयर्ड प्रास्पेरिटी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार ने जनता की मदद के लिए अभूतपूर्व अच्‍छी योजनाएं चलाई।

By AgencyEdited By: Krishna Bihari SinghPublished: Wed, 05 Oct 2022 05:46 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 06:58 PM (IST)
डेविड मालपास का कहना है कि कोविड-19 संकट के दौरान भारत का गरीबों की सहायता करना बेहद अनूठा था।

वाशिंगटन, पीटीआइ। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट के दौरान भारत का गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करना बेहद अनूठा है। अन्य देशों को भी भारत की ही तरह व्यापक सब्सिडी देने के बजाय लक्षित डायरेक्ट कैश ट्रांसफर करना चाहिए। विश्व बैंक की ओर से मालपास ने बुधवार को एक शोध 'पावर्टी एंड शेयर्ड प्रास्पेरिटी' रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि गरीबी घटने की वैश्विक प्रगति के दौर के अंत में कोविड-19 आया।

loksabha election banner

गरीब लोगों को चुकानी पड़ी भारी कीमत

डेविड मालपास ने कहा कि पिछले तीन दशकों में एक अरब से अधिक लोग अत्यधिक गरीबी से उबर गए। सबसे गरीब देशों की आय को भी मजबूत आधार मिला। लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 आने से सबसे गरीब लोगों को सबसे भारी कीमत चुकानी पड़ी। गरीब देशों में गरीबी बढ़ने से जाहिर होता है कि उनकी अर्थव्यवस्था अधिक अनौपचारिक होता है। उनकी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली भी कमजोर है। साथ ही वित्तीय प्रणाली भी कम विकसित है।

भारत सरकार ने किया अभूतपूर्व काम 

इसके बावजूद कई विकासशील देशों ने कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मालपास ने आगे कहा कि भारत ने डिजिटल कैश ट्रांसफर के जरिये 85 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को या तो भोजन या नकद देकर उल्लेखनीय मदद की है। भारत ने यही सुविधा 69 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर शहरी लोगों को भी दी है। इसीतरह दक्षिण अफ्रीका ने गरीबों को राहत देने के लिए सामाजिक सुरक्षा पर छह अरब डालर खर्च किए। इससे दो करोड़ 90 लाख लोगों को फायदा हुआ। 

तैयारि‍यों में सुधार करने की जरूरत

मालपास ने कहा कि ब्राजील ने 2020 में आर्थिक संकुचन (economic contraction) के बावजूद गरीबी को कम करने में कामयाबी हासिल की। ब्राजील ने इसके लिए मुख्य रूप से परिवार आधारित डिजिटल नकदी हस्तांतरण प्रणाली का उपयोग किया। कोरोना महामारी ने रेखांकित किया है कि दशकों में हासिल की गई प्रगति कैसे अचानक गायब हो सकती है। शिक्षा, अनुसंधान, विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश किया जाना चाहिए। सरकारों को अगले संकट के लिए तैयारि‍यों में सुधार करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- WHO के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे भारतवंशी डॉ. विवेक मूर्ति, बाइडन ने किया नामित

यह भी पढ़ें- White House Diwali: अमेरिका में भी मनेगी दिवाली, रोशन होगा व्हाइट हाउस; बाइडन के प्रवक्ता ने दी जानकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.