नौ शब्दों वाले एक ट्वीट के कारण हाथ से गया नासा में इंटर्नशिप का मौका
सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने से नासा में इंटर्नशिप का हाथ आया मौका युवती से छीन गया। ...और पढ़ें

वाशिंगटन (एजेंसी)। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक अश्लील ट्वीट के कारण युवती के हाथ में आया नासा इंटर्नशिप का मौका छीन गया। दरअसल, नासा में इंटर्नशिप का मौका मिलने के बाद नाओमी नामक युवती ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए ट्वीट किया जिसमें उसने कुछ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर बताया कि नासा के साथ इंटर्नशिप का मौका उसे दिया गया है।

उसके इस ट्वीट पर होमर हिकम की नजर पड़ी और उन्होंने इसका जवाब दिया, ‘Language’। उनके कहने का अर्थ था कि इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से युवती को एहतियात बरतना चाहिए लेकिन इसके जवाब में भी युवती ने फिर से अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि मैं नासा में काम कर रही हूं। जिसके जवाब में हिकम ने आगे कहा, ‘और मैं नेशनल स्पेस काउंसिल में हूं ।’ इस पूरी चैटिंग पर नासा का ध्यान गया और नाओमी के इंटर्नशिप को रद कर दिया गया।
इसके लिए कुछ ट्विटर यूजर्स ने जहां हिकम को दोषी ठहराया वहीं कुछ ने तर्क दिया कि यदि नाओमी को नहीं पता था कि हिकम कौन है तो सबसे पहले उसे इंटर्नशिप का मौका दिया ही नहीं जाना चाहिए।
हिकम ने एक ब्लॉग पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया है जो इस घटना के बाद से हटा दिया गया। इसमें उन्होंने लिखा है कि नाओमी के ट्वीट का उन्होंने जवाब क्यों दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नाओमी का नासा इंटर्नशिप छीनना या उसे रखना हिकम के नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उसे मौका दिया जाना चाहिए।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।