क्या 'डोनाल्ड ट्रंप जूनियर' 2028 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे? उनके जबाव से छिड़ी नई राजनीतिक चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बुधवार को यह कहकर नई राजनीतिक चर्चा छेड़ दी कि वह एक दिन भविष्य में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। कतर आर्थिक मंच पर बोलते हुए ट्रंप जूनियर से पूछा गया कि क्या वे अपने पिता के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप दो बार चुने गए। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका को लेकर कई बड़े फैसले भी किए जिनसे अमेरिका के सहयोगी देश ही अन्य बड़े देशों पर भी असर पड़ा। वहीं, जाहिर से बात है कि अगर किसी का पिता अमेरिका जैसे देश का राष्ट्रपति हो उसका बेटा इसका ख्याल भी न करे, ऐसा हो नहीं सकता।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बुधवार को यह कहकर नई राजनीतिक चर्चा छेड़ दी कि वह एक दिन भविष्य में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से पूछा गया ये सवाल
कतर आर्थिक मंच पर बोलते हुए ट्रंप जूनियर से पूछा गया कि क्या वे अपने पिता के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे। तो उन्होंने कहा कि हां, मुझे नहीं पता, शायद एक दिन, ट्रंप जूनियर ने आगे कहा कि यह अमेरिकी लोगों पर निर्भर करता है।
जूनियर ट्रंप ने कहा मैं राजनीति में हमेशा सक्रिय रहूंगा
आगे जूनियर ट्रंप ने कहा मैं राजनीति में हमेशा सक्रिय रहूंगा। साथ ही उन्होंने Make America Great Again के बारे में भी बात की। वहीं, एक समाचार एजेंसी के बारे में बात की जिसको लेकर कहा कि मेरी कुछ टिप्पणियों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जो कि नहीं किया जाना चाहिए था।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट की आलोचना की
बता दें कि कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट में खबरें छपी थीं कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, ट्रंप जूनियर ने बाद में एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें रॉयटर पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।