Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Open AI पर सवाल उठाने वाले सुचिर बालाजी की फ्लैट में मिली बॉडी; एलन मस्क का आया रिएक्शन

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 10:15 AM (IST)

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर सुचिर बालाजी 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले में अब कहा जा रहा है कि सुचिर ने आत्महत्या की है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के अधिकारी ने अब फोर्ब्स को बताया शुरुआती जांच के दौरान गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला। सुचिर बालाजी दरअसल तब चर्चा में आए जब उन्होंने Open Ai पर कई आरोप लगाए थे।

    Hero Image
    OpenAI पर सवाल उठाने वाले भारतीय अमेरिकी सुचिर बालाजी की मौत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रिसर्चर सुचिर बालाजी 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले में अब कहा जा रहा है कि सुचिर ने आत्महत्या की है। खैर इस मामले में अभी साफ तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के अधिकारी ने अब फोर्ब्स को बताया, ' शुरुआती जांच के दौरान गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालाजी 26 नवंबर को अपने बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट के अंदर मृत पाए गए थे। सुचिर के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक OpenAI के लिए काम किया था। पिछले महीने मस्क ने आरोप लगाया था कि ओपनएआई अपनी मोनोपोली चलाता है।

    क्या था एलन मस्क का रिएक्शन?

    अरबपति एलन मस्क का OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ लंबे समय से झगड़ा है। मस्क ने X पर सुचिर के मामले पर "हम्म" लिखकर मामले को संदेहजनक बना दिया है।

    सुचिर बालाजी ने ओपन Ai पर लगाए गंभीर आरोप

    सुचिर बालाजी चार साल तक ओपनएआई के लिए शानदार काम कर चुके हैं और चैट जीपीटी के विकास में भी बड़ी भूमिका निभाई है। भारतीय अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर बालाजी दुनिया भर की नजरों में उस समय चर्चा में आए, जब उन्होंने Open Ai पर कई आरोप लगाए थे। अक्टूबर में, सुचिर बालाजी ने आरोप लगाया था कि OpenAI कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी जैसी तकनीकें इंटरनेट को नुकसान पहुंचा रही हैं। अक्टूबर में एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में, बालाजी ने एआई के उचित उपयोग और जनरेटिव के बारे में भी लिखा था।

    चैटजीपीटी पर किया काम

    ओपनएआई में चार साल तक काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, जिसमें डेढ़ साल तक चैटजीपीटी पर उनका काम भी शामिल है। सुचिर बालाजी ने बताया था, 'मुझे शुरू में कॉपीराइट, उचित उपयोग आदि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन GenAI कंपनियों के खिलाफ दायर सभी मुकदमों को देखने के बाद मैं जागरूक हो गया।'

    बालाजी ने ओपनएआई में काम करने से पहले कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन किया। कॉलेज में रहते हुए उन्होंने ओपनएआई और स्केल एआई में इंटर्नशिप की। कंपनी में चार साल तक काम करने के बाद बालाजी ने OpenAI छोड़ दिया। उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उन्हें एहसास हुआ कि यह तकनीक समाज को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी OpenAI में अपने शुरुआती दिनों के दौरान, बालाजी ने WebGPT पर काम किया।