Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं भारतवंशी महिला शोहिनी सिन्हा? FBI में निभाएगी अहम भूमिका; आतंकवाद से जुड़े मामलों की हैं एक्सपर्ट

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 10:30 PM (IST)

    भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक शोहिनी सिन्हा को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) में पीड़िता सेवा विभाग की सहायक निदेशक नियुक्त किया गया है। साल 2009 उनके करियर ...और पढ़ें

    Hero Image
    शोहिनी सिन्हा को संघीय जांच ब्यूरो में पीड़िता सेवा विभाग की सहायक निदेशक नियुक्त किया गया।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक शोहिनी सिन्हा को संघीय जांच ब्यूरो में पीड़िता सेवा विभाग की सहायक निदेशक नियुक्त किया गया है।

    हाल ही में उन्होंने साल्ट लेक सिटी फील्ड ऑफिस की प्रभारी विशेष एजेंट के रूप में काम किया था। सिन्हा 2001 में एक विशेष एजेंट के रूप में एफबीआई में शामिल हुईं। कुछ दिनों पहले उन्हें एफबीआई में स्पेशल एजेंट पद पर नियुक्त किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें सबसे पहले मिल्वौकी फील्ड ऑफिस में नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने आतंकवाद विरोधी जांच में काम किया। उन्होंने ग्वांतानामो बे नेवल बेस, लंदन में एफबीआई लीगल अटैची ऑफिस और बगदाद ऑपरेशन सेंटर में अस्थायी रूप से काम किया।

    2009 में  सुपरवाइजरी स्पेशल एजेंट बनी थीं शोहिनी सिन्हा

    साल 2009 उनके करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा। उन्हें प्रमोट कर सुपरवाइजरी स्पेशल एजेंट बनाया गया। FBI ने बताया कि 2012 में सिन्हा को ओटावा, कनाडा में सहायक कानूनी अताशे के रूप में पदोन्नत किया गया, जहां उन्होंने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस और कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी मामलों पर काम किया।

    डॉक्टर भी रह चुकी हैं शोहिनी सिन्हा

    वर्ष 2015 में उन्हें डेट्रायट फील्ड ऑफिस में फील्ड सुपरवाइजर के रूप में पदोन्नत किया गया जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद मामलों की जांच के लिए जिम्मेदार दस्तों का नेतृत्व किया। साल 2020 की शुरुआत में सिन्हा को साइबर घुसपैठ दस्ते में ट्रांसफर कर दिया गया। FBI में अपनी नौकरी से पहले सिन्हा ने एक डॉक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें: आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत-अमेरिका में बन गया प्लान! अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड के बीच हुई अहम बैठक