Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है इलियास रोड्रिगेज? जिसने अमेरिका में इजरायली दूतावास कर्मियों पर बरसाईं गोलियां; दो की चली गई जान

    Updated: Thu, 22 May 2025 02:58 PM (IST)

    वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी हुई जिसमें इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रोड्रिगेज का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। हिरासत में लिए जाने के बाद उसने फलस्तीन को मुक्त करने के नारे लगाए। रिपोर्टों के अनुसार इलियास रोड्रिगेज पहले भी कई सामाजिक आंदोलनों में शामिल रहा है।

    Hero Image
    Israeli embassy firing वाशिंगटन में गोलीबारी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित यहूदी संग्रहालय के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी देखने को मिली। बुधवार देर रात हुई इस गोलीबारी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। 

    इलियास रोड्रिगेज ने की गोलीबारी

    हमलावर की पहचान इलियास रोड्रिगेज के रूप में हुई है। रोड्रिगेड 30 वर्षीय है जो शिकागो में रहता है। पुलिस ने बताया कि रोड्रिगेज का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और हमले से पहले उसे कार्यक्रम स्थल के बाहर टहलते हुए देखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलस्तीन मुक्ति के लगाए नारे

    • जो दो इजरायली अधिकारी संग्रहालय में एक यहूदी कार्यक्रम से बाहर आए, उन्हें कपल माना जा रहा है। जैसे ही वो बाहर आए, तभी रोड्रिगेज ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
    • द एनवाई टाइम्स के अनुसार, वाशिंगटन पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए जाने के बाद रोड्रिगेज ने फलस्तीन को मुक्त करो, फिलिस्तीन को मुक्त करो के नारे लगाए।

    कौन है इलियास रोड्रिगेज?

    • रिपोर्टों के अनुसार, इलियास रोड्रिगेज पार्टी फॉर सोशलिज्म एंड लिबरेशन (PSL) के साथ अपनी सक्रियता और ब्लैक लाइव्स मैटर (BLM) आंदोलन में भागीदारी के लिए जाना जाता है।
    • 2017 में रोड्रिगेज ने तत्कालीन शिकागो मेयर रहम इमानुएल के घर के बाहर हो रहे एक विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था। इसे पीपुल्स कांग्रेस ऑफ रेसिस्टेंस, ANSWER शिकागो और ब्लैक लाइव्स मैटर वूमेन ऑफ फेथ सहित समूहों द्वारा आयोजित किया गया था।

    पुलिस के सामने करता रहा नारेबाजी

    पुलिस द्वारा रोड्रिगेज को इमारत से बाहर घसीटे जाने के बावजूद भी वह नारे लगाता रहा। बाद में वह पुलिस को उस स्थान पर ले गया जहां उसने अपना हथियार फेंका था।