कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो के बाद क्यों चर्चा में आए 'बोस्टन ब्राह्मण'? एस्ट्रोनॉमर की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट से कनेक्शन
Kristin Cabot and Boston Brahmin अमेरिका में कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के दौरान एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट के रोमांस का वीडियो वायरल हुआ। बायरन को इस्तीफा देना पड़ा। क्रिस्टिन कैबोट अमेरिका के रईस बोस्टन ब्राह्मण परिवार से हैं। बोस्टन ब्राह्मण शब्द का प्रयोग ऑलिवर वेंडेल होम्स ने किया था जिसका तात्पर्य बोस्टन के अमीर परिवारों से है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के बोस्टन में आयोजित कोल्ड प्ले का कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) लगातार सुर्खियों में है। कॉन्सर्ट के दौरान एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन अपनी ही कंपनी की पब्लिक ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट के साथ रोमांस करते नजर आए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बायरन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। मगर, क्या आप जानते हैं कि क्रिस्टिन कैबोट कौन हैं?
क्रिस्टिन कैबोट अमेरिका के सबसे रईस परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी शादी एंड्रयू कैबोट से हुई है, जो प्राइवेटीयर रम कंपनी के मालिक हैं। वहीं, कैबोट परिवार को 'बोस्टन ब्राह्मण' भी कहा जाता है।
'बोस्टन ब्राह्मण' कौन हैं?
'बोस्टन ब्राह्मण' शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले ऑलिवर वेंडेल होम्स ने अपने उपन्यास में किया था। 1861 में ऑलिवर ने 'एल्सी वेनर' नामक नोवेल में बोस्टन के अमीर परिवारों को 'न्यू इंग्लैंड का ब्राह्मण वर्ग' बताया था। दरअसल उन्होंने यह नाम भारत से लिया था। भारत में उच्च वर्ग के लोगों को ब्राह्मण की संज्ञा दी जाती है। ऐसे में कैबोट परिवार को भी बोस्टन का ब्राह्मण कहा जाता है।
Coldplay accidentally exposed an alleged affair between Astronomer CEO Andy Byron and his colleague Kristin Cabot at one of their recent concerts. pic.twitter.com/hsJHV2u5UM
— Pop Base (@PopBase) July 17, 2025
अमीरों की लिस्ट में शुमार
अमेरिका में 'बोस्टन ब्राह्मण' का वर्चस्व काफी पुराना है। यह लोग मूल रूप से अमेरिका के मर्चेंट होते थे, जिन्होंने व्यापास में भारी मुनाफा कमाकर अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी। 'बोस्टन ब्राह्मण' में से एक कैबोट फैमिली के बारे में अमेरिका में एक प्रचलित कहावत है कि "कैबोट्स सिर्फ भगवान से बातें करते हैं। (Cabot's talk only to God)"
'बोस्टन ब्राह्मण' में कौन-कौन शामिल?
'बोस्टन ब्राह्मण' के कुछ मशहूर परिवारों में कैबोट के अलावा, एडम्स, कॉफिन, इलियट एमर्सन, एंडिकॉट, फोर्ब्स, गार्डनर, होम्स, लॉरेंस, लोवेल, ओटिस, पार्कमैन, पीबॉडी, फिलिप्स, पुटनाम, क्विंसी, वेल्ड, विगल्सवर्थ और विन्थ्रोप का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।