Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेल्टर या जेल? वाशिंगटन की सड़कों पर रह रहे लोगों को ट्रंप ने दिया अल्टीमेटम, बेघरों की मुश्किलें बढ़ीं

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    Washington Homeless Warning अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी को अपराध मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके लिए उन्होंने सड़कों से बेघर लोगों को हटाने का फरमान जारी किया है। व्हाइट हाउस ने चेतावनी दी है कि अगर बेघर लोग शेल्टर होम में नहीं गए तो उन्हें जेल हो सकती है। पुलिस ने पार्कों से 70 लोगों को हटा दिया है।

    Hero Image
    वाशिंगटन में बेघरों को सड़कों से हटाने की कवायद तेज हुई। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में पहले ट्रंप ने 800 से ज्यादा नेशनल गार्ड्स तैनात करते हुए राजधानी की कमान अपने हाथों में ले ली। वहीं, अब वाशिंगटन डीसी में बेघर लोगों के लिए व्हाइट हाउस ने सड़कें खाली करने का फरमान जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस ने मंगलवार को नोटिस जारी करते हुए कहा कि सड़कों पर रहे लोग अगर शेल्टर होम में नहीं गए, तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। ट्रंप के इस आदेश के बाद कई बेघर लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'भारत को पछतावा होगा...', सिंधु जल संधि को लेकर शहबाज शरीफ की फिर गीदड़भभकी

    व्हाइट हाउस ने दी वॉर्निंग

    व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "बेघर लोगों के पास विकल्प है कि वो आश्रय स्थलों में जा सकते हैं। वहां उन्हें मानसिक स्वास्थ्य समेत सभी सुविधाओं का लाभ दिया मिलेगा। हालांकि, अगर उन्होंने शेल्टर होम में पनाह लेने से इनकार किया तो उनपर जुर्माना लगेगा या उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है।"

    पुलिस ने पार्क खाली कराए

    लेविट के अनुसार, बेघर लोगों के लिए वाशिंगटन डीसी से दूर शेल्टर होम बनाए जाएंगे। अमेरिकी पुलिस पहले ही 70 लोगों को पार्कों से बाहर कर चुकी है। बाकी लोगों को इस हफ्ते के आखिर तक शेल्टर होम में भेजने की कवायद जारी है।

    ट्रंप ने दी थी चेतावनी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए कहा था कि इससे पहले वो कोई सख्त कदम उठाएं बेघर लोगों को वाशिंगटन छोड़कर चले जाना चाहिए। ट्रंप के अनुसार, बेघर लोगों ने वाशिंगटन पर कब्जा कर लिया है। वाशिंगटन में बढ़ते अपराध में उनका भी हाथ है।

    अमेरिका में बेघरों की जनसंख्या

    यूएस फैक्ट्स नामक वेबसाइट के अनुसार, वाशिंगटन की कुल जनसंख्या लगभग 7 लाख है। वहीं बेघर लोगों की फेहरिस्त में वाशिंगटन 16वें नंबर पर है। सबसे ज्यादा बेघरों की संख्या न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्सि, शिकागो, सेएटल और डेनवर में देखने को मिलती है।

    यह भी पढ़ें- US Train Derail: टेक्सस में यूनियन पैसिफिक ट्रेन के 35 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं