Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    White House: बाइडन पर महाभियोग जांच को लेकर मतदान के आसार, हंटर बोले- केवल सार्वजनिक रूप से गवाही दूंगा

    White House राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ औपचारिक रूप से महाभियोग जांच शुरू करने के लिए सदन मतदान की ओर बढ़ रहा है। रिपब्लिकन सांसद आरोपों को लेकर लामबंद हो रहे हैं। हालांकि पार्टी में कुछ लोगों को इस बात की ¨चता है कि जांच में अभी तक सुबूत पेश नहीं किए गए हैं कि राष्ट्रपति ने कोई कदाचार किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Thu, 14 Dec 2023 05:03 AM (IST)
    Hero Image
    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति को हंटर पर गर्व है

    वाशिंगटन, एपी। राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ औपचारिक रूप से महाभियोग जांच शुरू करने के लिए सदन मतदान की ओर बढ़ रहा है। रिपब्लिकन सांसद आरोपों को लेकर लामबंद हो रहे हैं। हालांकि, पार्टी में कुछ लोगों को इस बात की ¨चता है कि जांच में अभी तक सुबूत पेश नहीं किए गए हैं कि राष्ट्रपति ने कोई कदाचार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान की यह नौबत ऐसे समय आ रही है, जब हाउस स्पीकर माइक जानसन और उनकी टीम को बाइडन परिवार के सदस्यों के व्यापारिक लेनदेन की जांच में प्रगति दिखाने के लिए बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

    राष्ट्रपति बाइडन के पुत्र हंटर ने बुधवार को रिपब्लिकन जांचकर्ताओं के सामने बंद कमरे में गवाही के लिए पेश होने से इन्कार कर दिया। रिपब्लिकन सदस्य उनके व्यापारिक सौदों की जांच कर रहे हैं। इस सिलसिले में पेश होने के लिए कांग्रेस ने उन्हें समन भेजा था।

    लेकिन, हंटर ने यूएस कैपिटल के बाहर जोर देकर कहा कि वह केवल सार्वजनिक रूप से गवाही देंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को पता था कि उनके बेटे हंटर ने बुधवार को क्या कहने की योजना बनाई थी, जब युवा बाइडन ने अपने व्यापारिक सौदों के बारे में बंद दरवाजे के पीछे गवाही देने के लिए प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन के आदेश की अवहेलना की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला को हंटर पर गर्व है।