Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद परिसर पर हुए हमले का दस्तावेज जांच समिति को सौंपेगा व्हाइट हाउस

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 05:53 PM (IST)

    गत वर्ष नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने संसद पर हमला किया था। मामले की जांच कर रही संसद की स्थायी समिति ने व्हाइट हाउस से घटना से जुड़े दस्तावेज के लिए आग्रह किया है।

    Hero Image
    गत छह जनवरी को संसद परिसर पर हुआ था हमला

    वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने गत छह जनवरी को संसद परिसर पर हुए हमले से जुड़े दस्तावेज मामले की जांच कर रही एक संसदीय समिति को सौंपने का निर्णय लिया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन प्रशासन से दस्तावेज नहीं सौंपे जाने का आग्रह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत वर्ष नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने संसद पर हमला किया था। मामले की जांच कर रही संसद की स्थायी समिति ने व्हाइट हाउस से घटना से जुड़े दस्तावेज के लिए आग्रह किया है।

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडन प्रशासन समिति के प्रयासों का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडन स्पष्ट कर चुके हैं कि संसद और अमेरिकी लोगों के लिए उस दिन की घटनाओं की पूरी जानकारी होना अत्यंत जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं हो सके।' इधर, ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडन प्रशासन जांच का इस्तेमाल उनकी भावी राजनीतिक संभावनाओं का खत्म करने के लिए कर रहा है।

    अमेरिका के कई बड़े नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की थी

    बता दें कि संसद परिसर पर हुए हमले का सभी शीर्ष नेताओं ने कड़े शब्दों में आलोचना की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संसद पर हमले की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि अमेरिका में यह सब देखकर दुख हो रहा है। यह लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला है। यह विरोध नहीं राजद्रोह है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया था। जबकि अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से तत्काल हटाने की मांग की थी।