Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेट्री ने दिया इस्तीफा, अब मेलानियां ट्रंप के साथ करेंगी काम

    स्टेफनी ग्रिशम ने मंगलवार को अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार भी संभाल लिया।

    By Shashank PandeyEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2020 08:51 AM (IST)
    व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेट्री ने दिया इस्तीफा, अब मेलानियां ट्रंप के साथ करेंगी काम

    वाशिंगटन, रायटर। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाल लिया। यह जानकारी व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मेआडॉव्स ने दी है।ग्रिशम संचार निदेशक और मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थीं। अब वह अपने मनोनुकूल क्षेत्र में लौट गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम महिला की शीर्ष सहायक के रूप में काम करने जा रही ग्रिशम इससे पहले उनकी संचार निदेशक रह चुकी हैं। इस स्थिति से अवगत सूत्र ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी भूमिका दो लोगों के बीच बांटने के बारे में विचार कर रहे हैं। राष्ट्रपति एक व्यक्ति को संचार सौंपना चाहते हैं और दूसरे को प्रेस सचिव बनाना चाहते हैं। ग्रिशम पिछले साल जून में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव नियुक्त की गई थीं।

    गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण फिलहाल अमेरिका में हालात बिगड़े हुए हैं।

    लॉकडाउन तोड़ने पर न्यूजीलैंड की स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा

    न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिका अर्डेर्न ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन तोड़ने पर अपने स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देने को कहा है। उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क को बर्खास्त कर दिया होता। लेकिन फिलहाल उन्हें पदोवनत (डिमोट) किया गया है।

    न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने परिवार को कार से समुद्र तट पर ले जाने की गुस्ताखी की थी।लिहाजा प्रधानमंत्री जेसिका अर्डेर्न ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने जो भी किया वह गलत था और इसकी कोई सफाई नहीं हो सकती है। उन्होंने क्लार्क से कैबिनेट का दर्जा छीन लिया गया है। उन्हें सहायक वित्त मंत्री के पद से भी अलग कर दिया गया है। क्लार्क ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने बेहद मूखर्तापूर्ण व्यवहार किया है।