Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वॉल्ट्ज पद से हटाए जाएंगे, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 01 May 2025 11:30 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज को उनके पद से हटाया जा रहा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले चार लोगों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्री मार्को रुबियो अंतरिम एनएसए के रूप में दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज के डिप्टी एलेक्स वोंग भी अपना पद छोड़ रहे हैं।

    Hero Image
    व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वॉल्ट्ज पद से हटाए जाएंगे (फाइल फोटो)

    रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया।

    विदेश मंत्री मार्को रुबियो अंतरिम एनएसए के रूप में दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे। जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप के करीबी लोगों में यह पहला बड़ा बदलाव होगा।

    वॉल्ट्ज के डिप्टी छोड़ेंगे अपना पद

    वॉल्ट्ज के डिप्टी एलेक्स वोंग भी अपना पद छोड़ रहे हैं। वॉल्ट्ज को व्हाइट हाउस के अंदर आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब वे मार्च में ट्रंप के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगियों के बीच सिग्नल चैट से जुड़े एक विवाद में फंस गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि वाल्ट्ज की जगह कौन लेगा, लेकिन एक विकल्प में अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकाफ शामिल हैं, जो रूस-यूक्रेन कूटनीति के साथ-साथ पश्चिम एशिया में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस मामले पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

    सिग्नल विवाद वॉल्ट्ज के खिलाफ एकमात्र मुद्दा नहीं

    वॉल्ट्ज पर गलती से अटलांटिक पत्रिका के संपादक को यमन में अमेरिकी बमबारी अभियान की विस्तृत जानकारी दिए जाने वाले एक निजी थ्रेड से जोड़ने का आरोप लगाया गया था। अटलांटिक ने इसकी रिपोर्ट की थी। हालांकि, सिग्नल विवाद वॉल्ट्ज के खिलाफ एकमात्र मुद्दा नहीं है।

    वॉल्ट्ज के अधीन सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है

    कैबिनेट के आंतरिक मामलों से परिचित एक व्यक्ति ने कहा कि वॉल्ट्ज को विभिन्न एजेंसियों के बीच विदेश नीति का प्रभावी ढंग से समन्वय करने में विफल माना गया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका है। सूत्र ने बताया कि वॉल्ट्ज के अधीन सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है।