व्हाइट हाउस में भी मना दिवाली का जश्न, भारतवंशियों से बोलीं बाइडन की पत्नी- आपके कारण अमेरिका आगे बढ़ रहा
व्हाइट हाउस में भी दिवाली का जश्न मनाया गया और भारतीय अमेरिकियों को पार्टी दी गई। अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला डा जिल बाइडन ने की। दोनों ने भारतीयों की खूब तारीफ की।

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में भी भारतीयों ने धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया। व्हाइट हाउस में दिवाली पर भारतीय अमेरिकियों को पार्टी दी गई। अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला डा. जिल बाइडन ने की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने स्वागत समारोह के दौरान कहा कि हम भारतीय अमेरिकियों की मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दिवाली उत्सव को एक खुशी का हिस्सा बनाने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहीं।
जिल बाइडन ने की भारतीयों की तारीफ
इस बीच जिल बाइडन ने कहा कि एशिया के लोगों खासकर भारतीयों के चलते ही अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि बाइडन सरकार हमेशा उनके हित में काम जारी रखेगी। जिल ने कहा कि मैं आभारी हूं कि आज इस दिवाली के कारण दृढ़ता और विश्वास के साथ, प्यार के साथ आपको इस घर तक लाया गया है।
बाइडन ने एशियाई अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया
बाइडन ने दीवाली उत्सव को आनंदमय बनाने के लिए अमेरिका में एशियाई अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सब अब अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम आधिकारिक तौर पर व्हाइट हाउस में दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करते हैं, हम सम्मानित महसूस करते हैं।
कमला हैरिस ने भी दी दिवाली की बधाई
इसके अलावा, कार्यक्रम में मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी दिवाली समारोह के अवसर पर लोगों को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस लोगों का घर है और हमारे राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने सबके साथ दिवाली मनाकर इस जगह को और बेहतर बना दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।