'यह तो अमेरिका के लिए आपदा बन गई है', FEMA को क्यों बंद करना चाहते ट्रंप? पढ़ें क्या काम करती है ये एजेंसी
संघीय आपातकालीन प्रबंधन (Federal Emergency Management Agency) के कामकाज से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे। आपदा से निपटने वाली एजेंसी को ही ट्रंप ने एक आपदा बता दिया है। आशंका जताई जा रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस एजेंसी को खत्म कर सकते हैं। ट्रंप का कहना है कि एजेंसी का काम काफी धीमा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में किसी भी राष्ट्रीय आपदा से निपटने के लिए संघीय आपातकालीन प्रबंधन (Federal Emergency Management Agency) का गठन किया गया है। हाल ही में लॉस एंजेलिस की जंगलों में लगी आग (Los Angeles Wildfire) को बुझाने के लिए इस एजेंसी के हजारों कर्मचारी काम पर जुटे हैं।
हालांकि, एजेंसी के कामकाज से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे। आपदा से निपटने वाली एजेंसी को ही ट्रंप ने एक 'आपदा' बता दिया है। आशंका जताई जा रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस एजेंसी को खत्म कर सकते हैं।
क्या काम करती है FEMA?
अमेरिका में तूफान, बवंडर, भूकंप और बाढ़ सहित आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद करना FEMA का काम है। यह एजेंसी प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन कर्मियों, आपूर्ति और उपकरणों को पहुंचाती है, जिससे लोगों को काफी मदद मिलती है।
ट्रंप ने FEMA के कामकाज पर उठाया सवाल
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया का दौरा किया और जंगल की आग से हुई तबाही पर निराशा व्यक्त की।ट्रंप ने FEMA पर उत्तरी कैरोलिना में आपातकालीन राहत प्रयासों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने कहा कि FEMA खुद एक आपदा बन गया है। इसके काम करने का तरीका बेहद धीमा है और इसमें नौकरशाही का दखल भी ज्यादा है। साथ ही इससे संघीय सरकार पर काफी वित्तीय बोझ पड़ रहा है
उन्होंने कहा कि अच्छा हो कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए राज्यों को सीधे धन राशि दी जाए। जब किसी राज्य के साथ कोई समस्या होती है, तो मुझे लगता है कि उस समस्या का समाधान राज्य को करना चाहिए।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा," हमारे पास राज्य इसीलिए हैं - वे समस्याओं का समाधान करते हैं, और एक राज्यपाल किसी भी समस्या को बहुत जल्दी हल कर सकता है।
FEMA को क्यों बंद करना चाहते हैं ट्रंप?
साल 2005 में कैटरीना तूफान ने अमेरिका में जबरदस्त तबाही मचाई थी, लेकिन इस आपदा के दौरान FEMA के कामकाज पर काफी सवाल खड़े किए गए थे। वहीं, सरकार द्वारा एजेंसी को कामकाज के लिए मोटे पैसे देने पड़ते हैं।
आपदा प्रतिक्रिया संगठन को अमेरिकी कांग्रेस से धन मिलता है। पिछले साल दिसंबर महीने में एजेंसी को 29 बिलियन डॉलर दिए गए थे। FEMA का कहना है कि वर्तमान में एजेंसी 108 बड़ी आपदाओं से निपट रही है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी से टूटी कोलंबिया की अकड़, पहले अमेरिकी प्लेन को उतरने से रोका; बाद में टैरिफ के डर से लिया U-Turn
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।