Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्न स्‍टार का दावा- चुप रहने के लिए मिले थे पैसे, मामले पर व्‍हाइट हाउस की चुप्‍पी

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2018 11:26 AM (IST)

    पोर्न स्‍टार ने दावा किया है कि चुप रहने के लिए उन्‍हें ट्रंप के वकील ने पैसे दिए थे लेकिन इस पर व्‍हाइट हाउस ने चुप्‍पी साध रखी है।

    पोर्न स्‍टार का दावा- चुप रहने के लिए मिले थे पैसे, मामले पर व्‍हाइट हाउस की चुप्‍पी

    वाशिंगटन (एएनआई)। चुप्‍पी बरकरार रखते हुए व्‍हाइट हाउस ने जवाब देने से इंकार कर दिया कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस बारे में जानते हैं कि पोर्न स्‍टार स्‍टार्मी डेनियल्‍स को उनके वकील माइकल कोहेन ने 130,000 डॉलर कैसे दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब व्‍हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स से सवाल किया गया कि डेनियल्‍स को दी गई इस राशि के बारे में ट्रंप अवगत हैं या नहीं तब उन्‍होंने कहा- राष्‍ट्रपति ने इन आरोपों से इंकार किया है। हम इस मामले पर बात कर चुके हैं और अब इसके अलावा कोई बात नहीं है।

    व्‍हाइट हाउस ने दावा किया कि डेनियल्‍स से जुड़े मामले को राष्‍ट्रपति ने देखा है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्‍टूबर 2016 में कोहेन ने ट्रंप की ओर से सीएनएन को एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, ‘डेनियल्‍स जैसा कह रही हैं राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है।

    सोमवार को डेनियल्‍स ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में कोहेन के खिलाफ मानहानि का मामला भी जोड़ा है। मुकदमे के अनुसार, अब इसका दावा है कि कोहेन ने डेनियल्‍स का यह कहकर अपमान किया कि ट्रंप के साथ 2006 में अफेयर के बारे में वे झूठ बोल रही हैं।

    यह मामला विशेषकर कोहेन के पिछले माह के उस बयान का हवाला दे रही है जिसमें उन्‍होंने कहा, ‘केवल इसलिए कि कुछ सच नहीं है इसका मतलब यह नहीं कि इससे आपको नुकसान या क्षति नहीं होगी।‘

    comedy show banner
    comedy show banner