'दुश्मनी का महौल', नहीं दिया शादी का इन्विटेशन तो कर दी HR से शिकायत; दुल्हन ने शेयर किया अजीबोगरीब किस्सा
अमेरिका में एक महिला ने अपनी शादी में ऑफिस की साथी को न बुलाने पर एचआर में शिकायत होने की कहानी साझा की। सहकर्मी ने दुल्हन पर शत्रुतापूर्ण माहौल बनाने का आरोप लगाया। दुल्हन ने बताया कि उसने शादी को छोटा समारोह बताते हुए सहकर्मी को आमंत्रित नहीं किया था। एचआर ने शिकायत को खारिज कर दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक महिला ने अपनी शादी की कहानी शेयर करते हुए बताया कि उसने अपनी ऑफिस की साथी को इनवाइट नहीं किया तो उसने एचआर में जाकर शिकायत की और ऑफिस में दुश्मनी का माहौल बनाने का आरोप लगाया।
उसने बताया कि सहकर्मी को जब पता चला कि उसे आमंत्रित नहीं किया गया है, तो उसने दुल्हन से झगड़ा किया। बाद में उसने एचआर में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि दुल्हन एक्सपर्ट बन रही है और शत्रुतापूर्ण माहौल बना रही है।
महिला ने शेयर की पूरी कहानी
रेडिट पोस्ट में दुल्हन ने लिखा कि यह सबसे अजीब कामों में से एक था। महिला ने लिखा, "मेरे ऑफिस में एक महिला है जिसके साथ मेरी दोस्ती है, लेकिन ज्यादा करीबी नहीं। हमारी यहां-वहां हल्की-फुल्की बातें होती हैं, कोई गहरी बात नहीं। साथ में लंच भी नहीं किया। काम के बाहर कोई खास जुड़ाव नहीं। उसे पता चला कि मैं शादी करने वाली हूं और उसने पूछा कि शादी कब है। फिर उसने सीधे पूछा कि क्या उसे बुलाया गया है?"
महिला ने आगे कहा कि वह हंस पड़ी और उसने बताया कि यह एक बहुत छोटा समारोह था जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल थे। इसके बाद ऑफिस में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। महिला ने बताया, 'इसके बाद वह थोड़ी शांत हो गई और मैंने भी इसे हल्के में लिया। कुछ दिनों बाद मुझे एचआर से मीटिंग के लिए कॉल आया। पता चला कि उसने एचआर में मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि मैं एक्सक्लूसिव बनने की कोशिश कर रही हूं और लोगों को बाहर रखकर शत्रुतापूर्ण माहौल बना रही हूं।'
इसके बाद एचआर डिपार्टमेंट ने शिकायत की समीक्षा की और कहा कि शादी एक निजी मामला है, दुल्हन को अपनी गेस्ट लिस्ट में सहकर्मी को शामिल करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती।
'तिरछी नजरों से देखती है मुझे'
महिला ने लिखा, "इस घटना के बाद से वह मेरे लिए थोड़ा आक्रमक हो गई है। जैसे जब मैं पास गुजरती हूं तो वो मुझे तिरछी नजरों से देखती है, हल्के फुल्के व्यंग कर करती है। अब भी वो इस बारे में अजीब सी टिप्पणियां करती है। मुझे यकीन नहीं होता कि उसने सच में सोचा कि एचआर... क्या मुझे उसे आमंत्रित करन के लिए मजबूर कर सकता है? उसने जरूर गुस्से में सोचा होगा। कुछ लोग सच में सोचते हैं कि वो स्पेशल कैरेक्टर हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।