'हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका', राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक के बीच सीजफायर का क्रेडिट
ट्रंप ने खुद को एक बार फिर भारत-पाक के बीच सीजफायर का क्रेडिट दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना है कि यह परमाणु आपदा में बदल सकता था और मैं भारत और पाकिस्तान के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। वहीं भारत पहले ही पाकिस्तान के साथ सीजफायर में तीसरे पक्ष की बात सिरे से खारिज कर चुका है।

एएनआई, वाशिंगटन। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद को एक बार फिर भारत-पाक के बीच सीजफायर का क्रेडिट दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना है कि यह परमाणु आपदा में बदल सकता था और मैं भारत और पाकिस्तान के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।
#WATCH | US President Donald Trump says, "We stopped India and Pakistan from fighting. I believe that could have turned out into a nuclear disaster, and I want to thank the leaders of India and Pakistan, and I want to thank my people. Also, we talk trade, and we say we can't… pic.twitter.com/8xfvVXj7HU
— ANI (@ANI) May 30, 2025
ट्रंप ने कही ये बात
आगे बोले कि मैं अपने लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम व्यापार की बात करते हैं और हम कहते हैं कि हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और संभावित रूप से परमाणु हथियारों का उपयोग कर रहे हैं।
साथ ही ट्रंप ने कहा कि वे उन देशों के महान नेता हैं और उन्होंने समझा और वे सहमत हुए और यह सब बंद हो गया। हम दूसरों को लड़ने से रोक रहे हैं... हमारे पास दुनिया की सबसे महान सेना है। हमारे पास दुनिया के सबसे महान नेता हैं। हालांकि, भारत पहले ही पाकिस्तान के साथ सीजफायर में तीसरे पक्ष की बात सिरे से खारिज कर चुका है।
पहलगाम हमले में मारे गए थे 26 लोग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकवादी हमले (जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे) के लगभग दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था जिसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष हुआ था।
10 मई को हुआ था संघर्ष विराम
चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई को संघर्ष समाप्त करने पर सहमत हुए।
नई दिल्ली में भारतीय सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।