'हमारे बीच समझौता हो गया है', इजरायल-गाजा युद्धविराम पर ट्रंप बोले- बंधकों की जल्द होगी रिहाई
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई और युद्धविराम समझौते की बात कही है। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास मध्य पूर्व में बंधकों के लिए एक समझौता है। उन्हें शीघ्र ही रिहा कर दिया जाएगा। धन्यवाद!... निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का इजरायल और हमास डील को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
एएफपी, वेस्ट पाम बीच। इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई और युद्धविराम समझौते की बात कही है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कहा कि हमारे बीच समझौता हो गया है। बंधकों जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, धन्यवाद!... हालांकि निवर्तमान राष्ट्रपति जो का इजरायल और हमास डील को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
इजरायल हमास समझौते के लिए ट्रंप ने खुद को दिया श्रेय
एक अन्य ट्रुथ सोशल पोस्ट में, ट्रंप ने समझौते का पूरा श्रेय लेते हुए कहा कि इजरायल और हमास युद्धविराम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सकता था।
बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर गाजा पट्टी से बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो "इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी"।
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर समझौता
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर समझौता हो गया है। मंगलवार को हमास ने समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के बाद बंधकों व कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दोनों देश, 15 महीनों से चल रहे युद्ध पर विराम लगाने के लिए राजी हो गए हैं।
सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है
सीजफायर के दौरान हमास, गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा। बदले में इजरायल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा। सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। जबकि इजरायल इसकी एवज में 250 फिलिस्तीन कैदियों को छोड़ेगा। इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।