Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति Warren Buffett ने लिया बड़ा फैसल; अरबपति ने कहा- 'अब समय आ गया...'

    दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में शुमार और दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट (Warren Buffet) ने शनिवार को घोषणा की कि वह इस साल के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वॉरेन बफेट ने अपने पार्टनर चार्ली मंगर उनके साथ मिलकर बर्कशायर हैथवे को 1.16 ट्रिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की कंपनी में बदला।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 04 May 2025 03:17 PM (IST)
    Hero Image
    दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में शुमार और दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट (Warren Buffet) ने शनिवार को घोषणा की कि वह इस साल के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यह घोषणा उन्होंने ओमाहा, नेब्रास्का में कंपनी की वार्षिक शेयरधारक बैठक के दौरान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बफेट ने बताया कि उनके उत्तराधिकारी ग्रेग एबल होंगे, जो अभी बर्कशायर के नॉन-इंश्योरेंस बिज़नेस के वाइस चेयरमैन हैं। हालांकि एबल को खुद भी इस घोषणा की उम्मीद नहीं थी।

    बर्कशायर को बनाया विशाल साम्राज्य

    वॉरेन बफेट ने अपने बिजनेस पार्टनर चार्ली मंगर उनके साथ मिलकर बर्कशायर हैथवे को 1.16 ट्रिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की कंपनी में बदला। उन्होंने बीते छह दशकों में कई कंपनियों और स्टॉक्स में निवेश कर इसे अमेरिका की आर्थिक तस्वीर जैसा बना दिया।

    शुरुआती सफर

    बफेट ने बहुत कम उम्र में पैसे मैनेज करना शुरू किया और वे बेंजामिन ग्राहम के निवेश सिद्धांतों के अनुयायी रहे। उन्होंने अपने Buffett Partnership Ltd. के जरिए बर्कशायर के शेयर खरीदे और फिर 1965 में कंपनी पर नियंत्रण हासिल किया। तब यह कंपनी एक घाटे में चल रही टेक्सटाइल फर्म थी, जिसे उन्होंने समय के साथ एक विशाल समूह में बदला।

    बर्कशायर ने बीते दशकों में बीमा, रेल, ऊर्जा, रिटेल जैसे कई क्षेत्रों में कारोबार फैलाया। कंपनी ने 2024 में 47.4 अरब डॉलर की ऑपरेटिंग इनकम अर्जित की।

    अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर था भरोसा

    2009 में जब बफेट ने BNSF रेलवे को 26 अरब डॉलर में खरीदा, तो उन्होंने इसे अमेरिका के आर्थिक भविष्य पर एक ऑल-इन दांव बताया। उनका मानना था कि अमेरिका की उत्पादकता और संभावनाएं कंपनी की सफलता की कुंजी हैं।

    उन्होंने अपने 2015 के पत्र में लिखा, "दुनिया बर्कशायर के लिए अवसरों से भरी है, जो बाकी कंपनियों को शायद ही मिलें।" उनके अनुसार अमेरिका का प्रति व्यक्ति उत्पादन उनके जीवनकाल में छह गुना बढ़ा।

    उत्तराधिकारी ग्रेग एबल को मिलेगी जिम्मेदारी

    62 वर्षीय ग्रेग एबल लंबे समय से बफेट के भरोसेमंद सहयोगी हैं। अब वे बर्कशायर की बागडोर संभालेंगे। हालांकि पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा 14% घटकर 9.6 अरब डॉलर रह गया था, फिर भी बर्कशायर की कैश पोजिशन मजबूत बनी हुई है, जो मार्च 2024 तक $347.7 अरब हो गई थी।

    कुछ गलत फैसले भी रहे

    हालांकि बफेट की सफलता की लिस्ट लंबी है, फिर भी कुछ फैसले गलत साबित हुए। जैसे उन्होंने Precision Castparts के लिए बहुत ज़्यादा भुगतान किया, जिससे 2020 में $10 अरब का घाटा उठाना पड़ा। साथ ही वे तकनीकी शेयरों की अहमियत को देर से समझ सके, हालांकि बाद में उन्होंने Apple में बड़ा निवेश किया।