Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Storm: अमेरिका में भीषण तूफान का कहर, दो की मौत; 11 लाख लोगों की बिजली गुल

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 12:14 AM (IST)

    अमेरिका के पूर्वी हिस्से में आए भीषण तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लाख लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। तूफान से पेड़ गिर गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान जमकर ओले गिरे। मरने वालों में एक बच्चा और 28 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल हैं।

    Hero Image
    US Storm: भीषण तूफ़ान से दो लोगों की मौत, 11 लाख लोगों की बिजली गुल

    वाशिंगटन, एएनआइ। US Storm: संयुक्त राज्य अमेरिका का पूर्वी हिस्सा सोमवार को घातक तूफान की चपेट में आ गया, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई। यूएसए टुडे ने यह जानकारी दी, जो एक समाचार पत्र और समाचार प्रसारण कंपनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 लाख लोगों की बिजली गुल

    पूर्वी अमेरिका में आए तूफान के कारण 11 लाख से अधिक लोगों की बिजली चली गई। क्षेत्र में तेज हवाएं चलीं और बड़े पैमाने पर ओले गिरे।

    दक्षिण कैरोलिना में एक बच्चे की मौत

    कोरोनर के एंडरसन काउंटी कार्यालय के अनुसार, दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन में एक बच्चे के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। बच्चा अपने दादा-दादी से मिलने उनके घर पहुंचा था। वह कार से बाहर निकल रहा था, तभी पेड़ उसके ऊपर गिर गया।

    यूएसए टुडे ने WAAY-TV के हवाले से बताया कि फ्लोरेंस, अलबामा में भी बिजली गिरने से एक 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। WAAY-TV हंट्सविले, अलबामा में एक टेलीविजन स्टेशन है।

    पेड़ गिरने से राजमार्ग बाधित

    विनाशकारी मौसम संबंधी स्थितियों के कारण टेनेसी से न्यूयार्क तक 10 राज्यों में बवंडर की कई चेतावनियां जारी की गईं। कई राज्यों में गिरे हुए पेड़ों और बिजली की लाइनों से राजमार्ग और कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए।

    यूएसए टुडे के अनुसार, नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानी क्रिस स्ट्रॉन्ग ने एक फेसबुक लाइव ब्रीफिंग के दौरान कहा, "यह मध्य-अटलांटिक में सबसे प्रभावशाली गंभीर मौसम की घटनाओं में से एक है, जो हमने पिछले कुछ समय में देखी है।"