Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के साथ रिश्ते सुधारने पर काम कर रहा US, एंटनी ब्लिंकन बोले- संघर्ष में नहीं बदलेगी व्यापार प्रतिस्पर्धा

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 12:33 AM (IST)

    अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर बोलते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वाशिंगटन यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि बीजिंग के साथ प्रतिस्पर्धा विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संघर्ष में न बदल जाए। उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों देशों के बीच रिश्ते में कुछ स्थिरता बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    चीन के साथ रिश्ते सुधारने पर काम कर रहा US, एंटनी ब्लिंकन बोले- संघर्ष में नहीं बदलेगा व्यापार प्रतिस्पर्धा।

    कोलोराडो, एएनआई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर बोलते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वाशिंगटन यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि बीजिंग के साथ प्रतिस्पर्धा विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संघर्ष में न बदल जाए। एक साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ते सुधारने के लिए कई मुद्दों पर कर रहे कामः ब्लिंकन

    उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों देशों के बीच रिश्ते में कुछ स्थिरता बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह प्रतिस्पर्धा संघर्ष में न बदल जाए, जो किसी के हित में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों के बीच संचार के तरीकों को मजबूत करने, बातचीत करने, हमारे गहरे मतभेदों को कम से कम करने पर काम कर रहे हैं।

    हाल ही में बीजिंग की यात्रा पर गए थे विदेश मंत्री

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा अमेरिका और चीन दोनों देश आपसी रिश्ते में सुधार के लिए प्रबंधन करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होने से पूरी दुनिया पर इसका प्रभाव पड़ता है। मालूम हो कि अमेरिकी विदेश मंत्री हाल ही में दो दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चीन का दौरा किया था। इसी के साथ वह पिछले पांच सालों में बीजिंग की यात्रा करने वाले अमेरिका के पहले विदेश मंत्री थे।