Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी महिला ने प्लेन में खाई झींगा तो हो गई गंभीर एलर्जी, सिंगापुर एअरलाइंस पर ठोका मुकदमा

    डॉ. बेनरी ने खाने का एक हिस्सा खाया और जल्द ही उन्हें इसमें झींगा होने का पता चल गया और इसके बाद वो बीमार महसूस करने लगीं। 41 साल की महिला ने दावा किया कि उसने फ्लाइट अटेंडेंट से इसके बारे में पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसने गलती की है और माफी मांगी। 

    By Sakshi Pandey Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sat, 21 Jun 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image

    सिंगापुर एअरलाइंस (फाइल फोटो)

    जेएनएन, डिजिटल डेस्क। एक अमेरिकी महिला ने सिंगापुर एअरलाइंस पर मुकदमा दायर किया। उसका दावा है कि उड़ान के दौरान फ्लाइट में उसे झींगा परोसी गई। इससे उसे एलर्जी हो गई, जबकि उसने केबिन क्रू को अपनी बीमारी के बारे में बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन पोर्टल सीएनए के मुताबिक, न्यूयॉर्क में डॉक्टर डोरेन बेनरी का कहना है कि वो जर्मनी से न्यूयॉर्क की फ्लाइट में थीं, जब उन्हें एलर्जी हुई। उन्होंने ये भी बताया कि फ्लाइट टेकऑफ होने के बाद केबिन क्रू को बताया था कि उन्हें शेलफिश एलर्जी है। बेनरी ने दावा किया कि इसके बावजूद उन्हें झींगा वाला खाना परोसा गया और बहुत देर तक तो उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं चला।

    फ्लाइट अटेंडेंट ने स्वीकार की खाने में झींगा होने की बात

    डॉ. बेनरी ने खाने का एक हिस्सा खाया और जल्द ही उन्हें इसमें झींगा होने का पता चल गया और इसके बाद वो बीमार महसूस करने लगीं। 41 साल की महिला ने दावा किया कि उसने फ्लाइट अटेंडेंट से इसके बारे में पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसने गलती की है और माफी मांगी। इसके बाद, डॉ. बेनरी को गंभीर एलर्जी हो गई और वह बहुत बीमार पड़ गईं, जिसकी वजह से विमान को फ्रांस में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। वहां, उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और इमरजेंसी में उनका इलाज किया गया।

    शिकायत में महिला ने क्या लगाया आरोप?

    अपनी शिकायत में, डॉ. बेनरी ने कहा कि वह बहुत पीड़ा और मानसिक पीड़ा से गुजरीं और आगे भी पीड़ित रहेंगी। उन्हें दर्दनाक, आपातकालीन चिकित्सा उपचार से गुजरना पड़ा। डॉ. बेनरी की शिकायत में तर्क दिया गया है कि केबिन क्रू की जिम्मेदारियों में से एक यह भी है कि किसी यात्री को अगर खाने-पीने से एलर्जी है तो इसकी गंभीरता को समझा जाना चाहिए और उसके बारे में सूचित किए जाने पर उचित प्रतिक्रिया दी जानी चाहिए। डॉ. बेनरी अब मांग कर रही हैं कि सिंगापुर एअरलाइंस मुकदमे में निर्धारित की जाने वाली राशि में पूरा और उचित हर्जाना अदा करे।

    ये भी पढ़ें: पहली बार क्रैश हुआ Boeing 787-8 Dreamliner, कितना दमदार है इंजन और कौन-कौन एयरलाइन करते हैं इस्तेमाल